रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी
गुजरी रात में सिलवानी नगर के वार्ड 1 आमापानी कलां में एक वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी से लगभग 2 किमी दूरी पर आमापानी टोला में बाबूलाल आदिवासी उम्र 60 साल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। फरियादी बैजंतीबाई पति मन्नूलाल आदिवासी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया। मृतक बाबूलाल के दामाद मन्नूलाल आदिवासी ने बुधवार की रात्रि में कुल्हाड़ी से वार कर बाबूलाल आदिवासी की हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की पुत्री बैजंतीबाई का विवाह आरोपी मन्नूलाल आदिवासी निवासी देवरी जागीर के साथ 20 साल पूर्व हुआ था। दोनों 5 साल ही साथ रहे। आरोपी शराब पीने का आदि था। जिससे दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। जिससे वह अपने चार बच्चों के साथ अपने पिता बाबूलाल के साथ 15 सालों से आमापानी टोला में रह रही थी । सिलवानी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाकर पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर विवेचना कर रही है। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।