पाचोरा-(जलगांव) गत दिवस पार्श्वगायक मरहूम मोहम्मद रफी साहब की 42वी पुण्यतिथि के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा स्वर गुंजन द्वारा रफी साहब के सदाबहार गीतों को अपनी आवाज में गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रफी साहब के सुपरहिट गीत तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे ,आने से उसके आए बहार ,पुकारता चला हूं मैं, तुमने मुझे देखा, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, वादियां मेरा दामन, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी जैसे कई गीतों राकेश सपकाले, ए बी अहीरे,संजय सालुंखे , सुनील भिवसाने, रितेश प्रजापत ,सुनील चित्ते एवं सेंट्रल बैंक पाचोरा के अधिकारी सुनील सोन्हिया ने अपनी आवाज का जामा पहनाया इस अवसर पर पाचोरा के कुछ संगीत प्रेमी भी उपस्थित थे