– उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य 2047 योजना के तहत बिजली महोत्सव – प्रहलाद भारती
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अर्जित की जा रही उपलब्धियों एवं नवीन ऊर्जा की व्यापक संभावनाओं पर डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। ऊर्जा विभाग के हितग्राहियों द्वारा विभाग की योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में आमजन को बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान बिजली से किस प्रकार मानव समाज में क्रांति आई सहित नवीन भारत में नवकरणीय बिजली संबंधित क्रांति के बारे में बताया गया और इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा उपभोक्ता के लिए लांच किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यमों के बारे में बताया गया। बिजली बिल का समय से भुगतान व ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य राज्य और केन्द्र सरकार के बीच सहयोग, बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में आमजनों तक पहुंचाना है। उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक हुए विकास और भविष्य की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इसके संचय एवं बचत के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी तरक्की हुआ हैै। एसडीएम जसपाल बैश ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री उमराव मरावी, एसडीएम जयसपाल वैश, तहसीलदार एनसी गुप्ता जी , अधीक्षण यंत्री संदीप कालरा, एनटीपीसीआई के डॉयरेक्टर श्री दीक्षित जी एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।