Let’s travel together.

महिला को अर्धनग्न अवस्था में पति ने पीटा, बच्चा मां को बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, वीडियो वायरल

0 96

- Advertisement -

महिला की मारपीट करने वाले पति पर मामला दर्ज

– महिला अपने बच्चे को पढ़ाना चाहती थी इसलिए खरीदा था प्लॉट

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव एक विवाहिता महिला के घर में उसके कपड़े उतार कर उसके पति, देवर सहित सास द्वारा मारपीट करने व बेज्जईत करने का मामला सामने आया है। इस महिला को उसके मासूम बच्चों के सामने खूब पीटा गया, बच्चा अपनी मां को छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन निर्दयी पति, देवर और सास को बच्चों पर भी दया नहीं आई इसके बावजूद वह विवाहिता को पीटते रहे।
इस मारपीट के पीछे जो वजह बताई जा रही है उसमें बताया गया है कि सविता केवट का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना-लिखाना चाहती थी इसी के लिए उसने अपने मायके वालों से मदद लेते हुए बदरवास में एक प्लाट का सौदा डेढ़ वर्ष पहले किस्तों में कर लिया था। प्लॉट के शुरुआती पैसे सविता के मायके वालों ने दिए थे इसके बाद भी प्लॉट की कि़स्त पटाने में सहयोग करने की बात सविता केवट के मायके वालों ने कही थी।

महिला अपने बच्चों को चाहती थी पढ़ाना-

डेढ़ वर्ष पहले हुए प्लॉट की कि़स्त पटाने और अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के संकल्प के साथ सविता मजदूरी करने जाने लगी थी। धीरे धीरे सविता ने किस्तों पर लिए हुए प्लॉट की कि़स्त पटाना शुरू कर दी थीं। सविता केवट ने बताया कि प्लॉट की एक-दो कि़स्त ही बची थीं जिसके बाद एक-दो महीने में ही उसकी रजिस्ट्री होनी थी।

पति अपने नाम से कराना चाहता था रजिस्ट्री-

सविता केवट ने बताया कि प्लॉट की रजिस्ट्री उसका पति तुलसी केवट अपने नाम कराना चाहता था। उसे इस बात की भनक लग चुकी थी कि उसका पति तुलसी उस प्लॉट को बेचना चाहता था सविता का कहना है उसका पति अगर प्लॉट बेच देता तो उसका बच्चों को पढ़ाने का सपना कभी पूरा नहीं होता इसी लिए वह प्लॉट की रजिस्ट्री पति के नाम नहीं कराना चाहती थी।
कपड़े उतारकर पीटा –
सविता केवट की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सविता केवट के कपडे उतार कर उसका पति तुलसी, देवर प्रह्लाद और सास गुड्डीबाई मारपीट करते हुए देखें जा रहे हैं। मारपीट के दौरान सविता के बच्चे भी अपनी मां को छोड़ देने की मिन्नतें करते देखे जा रहे है परन्तु निर्दयी पति,देवर और सास पर बच्चों की मिन्नतों पर दया नहीं आई। आखिरकार सविता को अपने बचाव के लिए पत्थर का सहारा लेना पड़ा तब कहीं जाकर सविता ने अपने आप को बचा पाया। वहीं दूसरी ओर सविता के पति तुलसी केवट का कहना है कि उसकी पत्नी उससे दस हजार की मांग की जा रही थी इसी के चलते उसने घर में हंगामा कर दिया। वह अपने आप को आग लगाना चाहती थी। इस केस के मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती पर शहर में निकाली शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा कर स्वागत     |     अदालत के फैसले से साबित हुआ आदतन राजनीतिक अपराधी हैं राहुल गांधी: रवि मालवीय     |     डामर की सड़क हुई खराब तिनके तिनके बिखरी सड़क     |     शहीद दिवस के उपलक्ष में किया शहीद-ए-आजम को किया स्मरण     |     एडव्होकेट प्रोटेक्सन एक्ट शीघ्र लागू करने अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन     |     अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर कटोरा लेकर मांगी भीख     |     दैवेभो के वेतन में हो सकती है 25 प्रतिशत की वृद्धि     |     पीएम मोदी काशी से पंचायत अभियान की करेंगे शुरुआत     |     भारत के लिए टूर्नामेंट में दो मेडल पक्के, नीतू के बाद लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचीं     |     सरकार से मिलेगी सब्सिडी, हर महीने इस बिजनेस से हो सकती है लाखों की कमाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811