– शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के कांग्रेस नेता और नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा उर्फ अन्नी को कलेक्टर ने 3 महीने के लिए जिला बदर घोषित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा यह आदेश निकाल दिए गए हैं। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। पिछले दिनों अनिल शर्मा अन्नी ने राजनीतिक द्वेषवश अपने खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की आशंका व्यक्त की थी।
जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनिल शर्मा निवासी झांसी तिराहा के पास कृष्ण पुरम कॉलोनी थाना कोतवाली को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।