Let’s travel together.

तीन बच्चो की खेत में बने कुएं में डूबने से मौत,तीनो आपस मे थे पक्के दोस्त

0 326

- Advertisement -

रायसेन।सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम गोरखा में तीन दोस्त नहाने के लिए गांव के पास बने एक कुए पर गए हुए थे। तीनों बालकों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना की खबर फैलते ही कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई । मृतक तीनों बालकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है ।

सुल्तानगंज थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया कि गोरखा गांव निवासी राजकुमार बैरागी का खेत गांव से लगा हुआ है। जिसमें एक कुआं बना है। उस कुएं पर नहाने के लिए राजकुमार बैरागी का 16 वर्षीय पुत्र मिलन बैरागी अपने दो दोस्तों आशीष बैरागी उर्फ  दीपक पिता महादेव बैरागी 14 वर्ष एवं पृथ्वीराज आदिवासी पिता नीलेश आदिवासी 12 वर्ष को साथ लेकर  कुए पर नहाने के लिए गया हुआ था । जिसमें नहाते समय तीनों बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई ।

राजकुमार बैरागी ने बताया कि मृतक तीनों बालक आपस में गहरे दोस्त थे जोकि साथ-  साथ खेलते कूदते और स्कूल जाते थे ।

पढ़ने में भी तीनों होशियार थे ।

घटना की जानकारी उनके परिजनों को  जब लगी जब बच्चे अपने – अपने घरों पर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन किए जाने पर बच्चों के कपड़े एवं जूते- चप्पल राजकुमार बैरागी के कुए की पाट पर रखे हुए मिले। शंका होने पर परिजनों द्वारा ग्रामवासियों को एकत्रित करके कुए के अंदर गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने पर एक – एक कर तीनों बालकों के  शव पानी के अंदर से निकाल लिए ।घटना की सूचना मृतक बालक मिलन बैरागी के चाचा संतोष बैरागी द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों शवों को बरामद कर पंचनामा उपरांत सुल्तानगंज अस्पताल में पीएम कराकर उनके शवों को  परिजनों को सौंप दिया गया ।पुलिस ने संतोष बैरागी की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवा क्रांति रोटी संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया     |     राहुल गांधी की सदस्यता छीनना दिखाता है भाजपा का डर -दुर्गेश वर्मा     |     अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन     |     पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन     |     लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाने हेतु आयोजित कैम्प का संभागायुक्त ने किया शुभारंभ     |     TODAY:: राशिफल रविवार 26 मार्च 2023     |     जिला शिक्षा अधिकारी ने किया कक्षा 5 वी एवं 8 वी की परीक्षा का निरीक्षण     |     विश्वकर्मा समाज की महिलाओं द्वारा होगा वृहद आयोजन     |     तीसरा टाईगर भी छोड़ा, अब तीनों रहेंगे खुले जंगल में     |     एबीवीपी का आरोप: जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कर रहे हैं कॉलेज का राजनीतिकरण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811