Let’s travel together.

21 जून को योग दिवस, तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

0 48

- Advertisement -

दिये आवश्यक निर्देश, स्तूप परिसर में सूखी घास देखकर नाराजगी जताई

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

21 जून को योग दिवस के अवसर पर स्तूप परिसर में योगा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें लगभग दो हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है ।इसी को लेकर कलेक्टर श्री अरविंद दुबे,एसपी विकाश कुमार शाहवाल एवं जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने तैयारी करने के निर्देश दिए तथा परिसर में पूरी तरह सूख चुकी घास पर नाराज़गी जताई एवं घास में पानी देने के निर्देश दिए ।

जानकारी के अनुसार नगर के स्तूप परिसर में 21 जून योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम हेतु आज कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एसपी विकास कुमार शाहवाल जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एसडीएम एल के खरे जप सीईओ प्रदीप कुमार छलोत्रे नप सीएमओ हरीश सोनी स्तूप प्रभारी संदीप मेहतो सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इस योगा कार्यक्रम में दो हजार लोग शामिल होंगे । स्तूप परिसर में हमेशा हरी भरी रहने वाली घास लापरवाही के चलते पूरी तरह सूख चुकी है तथा परिसर की हरियाली भी पूरी तरह नष्ट हो गई है जिससे परिसर की सुंदरता पर भी विपरीत प्रभाव पडा है कलेक्टर ने इस मामले में स्तूप प्रभारी श्री मेहतो से जानकारी ली तो बताया गया ट्यूवैल की मोटर बिगड गई है जिससे पानी न होने से समस्या खड़ी हो गई थी इतना ही नहीं  लगभग एक साल से मोटर बिगडी हुई है। इतना सब  होने के बाद भी विभाग मोटर ठीक नहीं करवा सका तथा अधिकारी हरियाली नष्ट होते देखते रहे । हरियाली के साथ पेड़ भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं कलेक्टर श्री दुबे ने इस पर नाराज़गी जताई तथा कहा यह स्थल एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है इस को इस हालत में लाकर छोड़ दिया गया जो ठीक नहीं है। उन्होंने तत्काल सीएमओ श्री सोनी को निर्देश दिए की इस घास को हराभरा बनाने के लिए घास पर फायर ब्रिगेड से पानी सींचा जाये जिससे पुनः हरियाली हो सके तथा योग दिवस पर परिसर हराभरा बन सके जिससे परिसर की हरियाली एवं सुंदरता पुनः बन सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811