Let’s travel together.

आपके कार्य का कोई मूल्य नहीं – ओआईसी आर के पाण्डेय

0 132

जिसके पास विद्या है उसे ही मुक्ति प्राप्त होती है – ओ आई सी पाण्डेय

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

राष्ट्रीय स्तर पर निपुण भारत के निर्माण के अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है , राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 मे शामिल यह कार्यक्रम पहली से तीसरी तक के छात्रों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को रोचक व सरल तरह से पढ़ाने हेतु चलाया जा रहा है, इसक मूल उद्देश्य वर्ष 2026 तक बच्चों मे पढ़ना, लिखना एवं गणित की मूल भूत दक्षताएं पूर्ण करना है इस क्रम मे निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 एव 2 मे अध्यापन कराने बाले शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय बेच के समापन सत्र मे राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से पधारे ओ आई सी आर के पाण्डेय ने माँ सरस्वती को पुष्प माल्यार्पण करते हुए अपनी सम्बोधन मे शिक्षकों को संबोधित करते हुए शा उमावि मॉडल स्कूल शिवपुरी मे कहा कि आपके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसकी कीमत कोई अदा नहीं कर सकता है , आप जो कार्य कर रहे है वह सर्वश्रेष्ठ एवं पूज़्नीय है, अतः अपने दायित्वों का निर्वहन शानदार तरह से करते हुए राष्ट्र निर्माण मे सहयोग प्रदान करें, पाण्डेय सर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आप इनिसिएटिव लें एवं “सा विद्या या विमुक्तये” अर्थात जिसके पास विद्या है उसे ही मुक्ति मिलती है, दूसरे शब्दों मे विद्या से दुखों से मुक्ति प्राप्त होती है इसलिए कर्म का आधार ही विद्या है । एवं ओआईसी भोपाल द्वारा नरवर, करेरा , पोहरी एवं ने विकास खंडों का भ्रमण किया , निरीक्षण के समय जिला परियोजना समन्वयक मनोज निगम भी उपस्थित थे , डीपीसी के उद्बोधन में शिक्षकों को कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ नैतिक एवं सामाजिक शिक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है, उत्कृष्ट समाज का निर्माण करने पर ही उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है , प्राचार्य विनय बहरे ने शिक्षकों से कहा कि माँ बच्चों कि प्रथम गुरु होती है अतः माँ के रूप मे रूपांतर करे हुए बच्चों के स्तर तक आकार सीखने की प्रक्रिया को सरल करते हुए उनका मनोबल बढ़ाए । आपने जो यहाँ पर सीखा है उसे बच्चों तक ले जाएँ , बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा शिक्षकों से कहा कि मिशन अंकुर एक समयबद्ध कार्यक्रम है, जिसमे शिक्षक मॉड्यूल तैयार किया गया है जो कि शिक्षकों को साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बढ़ाने मे मदद करेगा तथा बच्चे सरलता से ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, मिशन अंकुर मे बच्चों मे मूल भूत अबधारणाए की समझ विकसित करने के लिए फाउंडेसन लिट्रेसी को सिखाया जाएगा , ओ आई सी पाण्डेय द्वारा मास्टर ट्रेनर से चर्चा कर शिक्षकों से फ़ीडबेक लिया एवं अपने फ़ीडबेक मे ओ आई सी ने लिखा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण को पूर्ण रूप से इन्जॉय कर रहे थे एवं सभी के द्वारा सहभागिता की जारही थी एवं समस्त प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए , बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी पूरी टीम को शानदार तरीके से प्रशिक्षण के संचालन हेतु शुभकांमनाए दी, सभी को चाय एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया प्रशिक्षण मे विशेष सहयोग , राजेश खत्री , सुनील राठोर , कैलाश नारायण शाक्य , दिनकर नीखरा, मनीष जैन एवं मास्टर ट्रेनर का रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दिव्या यादव ने हासिल की यूपीएससी में 498 वीं रेंक,सांची में पदस्थ ASI की बेटी हे दिव्या     |     पुलिस के जवान ओर ढावा संचालक के वीच हुई मारपीट,ग्रामीणो ने दिया एसडीओ पुलिस को ज्ञापन     |     तेज हवा में यूटोपिया का बोर्ड गिरा बिजली लाइन पर एक घंटे बिजली रही बंद     |     गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया     |     सहारा पीड़ित अपनी व्यथा को लेकर 18 अप्रैल वलिदान दिवस पर एकत्रित होंगे तात्या टोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे     |     कालोनी- सोसायटी में रहने वाले बिजली उपभोक्ता को देना पड़ सकता है सेवा शुल्क     |     जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात     |     भिंड में शोपीस बने ATM, एक सप्ताह से नहीं है कैश, लोग परेशान     |     भेड़ाघाट बाइपास के नजदीक हाईवे में डामर से भरा कंटेनर पलटा     |     अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811