Let’s travel together.

हर्षोल्लास से मना डॉक्टर्स डे,चिकित्सकों को शुभकामनाएं के साथ मिले उपहार

0 124

- Advertisement -

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी जिले में अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर डे के हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर खनियाधाना , पिछोर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों को शुभकामनाएं देने के साथ उपहार भी प्रदान किए गए
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में जीवन दाता कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों को डॉक्टर डे के अवसर पर सलाम करते हुए पैरामेडिकल स्टाफ सी एच ओ एवं प्रबंधकीय अधिकारियों द्वारा विशेष आयोजन रखे गए जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन एस चौहान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषि स्वर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रोहित भर कार्य डीपीएम डॉ शीतल व्यास एस डब्ल्यू सी कंसलटेंट डॉ हेमंत रावत का स्वागत कर उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान की इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने सभी चिकित्सकों से धेयनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन का आवाहन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में आरबीएसके डी आई एम अखिलेश शर्मा ए एस ओ आई पी गोयल जिला मलेरिया कंसलटेंट राजेश वर्मा यशपाल दांगी सोहन राजावत सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर मैं केक काटकर डॉक्टर डे मनाया गया तथा चिकित्सक को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ‌। खनियाधाना विकासखंड में सभी चिकित्सकों ने एकत्रित होकर डॉक्टर डे की शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811