प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर शिमला में आज ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे .
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर शिमला में आज ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए देश भर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनता के साथ सीधे संवाद करने का अवसर देता है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 31 मई को पूर्वाह्न करीब 11 बजे ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे. यह ‘अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम’ देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है