भोपाल। भोपाल के प्रसिद्ध सिंगर वॉइस ऑफ़ रफ़ी इंजी. आशु द्वारा आयोजित रविन्द्र भवन के गौरांजनी सभागार में सदाबहार गीतों की शाम संगीतमयी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
एंजल म्यूज़िकल ग्रुप एवं देव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति विभाग के उपनिदेशक श्री दिनेश मिश्रा जी मोजूद रहे सदाबहार गीत खूबसूरत है वो इतना, पत्थर के सनम, ये रेशमी ज़ुल्फ़े, रुक जाना नहीं, याद आ रहा है तेरा प्यार, सुरमई अँखियों में, ये ज़मीं रुक जाये, होशो हवास में दीवाना गाकर , जो तुमको हो पसंद ,दुनिया में लोगों को धोखा,
नीले नीले अंबर, तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ, प्यार चाहिए मुझे जीने, लेकर हम दीवाना दिल, तेरे चेहरे में वो जादू है, ने मय से मीना से न साकी से,सोलह बरस की बाली उमर,जाने जा ढूंढता फ़िर रहा, ये मुलाकात एक बहाना है चल अकेला चल अकेला, जैसे कई गीतों को इंजी आशु, विपिन शर्मा, विवेक शर्मा, इशाक अली, मदन शर्मा, अजय पाटिल, मंतशा खान, संजय तिवारी, अनिल नरवरे, अनुराग, नीतू, राजा यादव, संघमित्रा, शीतल,, मीता, अर्पिता, मोहन, सुरेश तनवानी, नितिन जौहरी, जी पी शर्मा आदि ने गाकर खूब तालियां बटोरने में सफलता पाई।