अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर विधानसभा क्षेत्र में बीते तीन दशक से विपक्ष की भूमिका निभा रही सीहोर कांग्रेस की पास की नजर कमजोर, जबकि दूर की नजर मजबूत हैं। यह बात हम नहीं, बल्कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कह रहे हैं। एमपी टूडे टीम ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका कैसी निभा रही है, इसे लेकर लोगों की राय जानी। जिस पर लोगों ने बताया कि कांग्रेस को देश विदेश के मुद्दे तो नजर आ रहे हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिकी दौरा। दिल्ली में घटित हुआ हादसा हो या देश विदेश के तमाम मुद्दों पर कांग्रेसी सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हैं, केन्द्रीय रेल मंत्री से इस्तीफा तक मांग रहे हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में लोगों को क्या परेशानी आ रही है, इसका आभास कांग्रेस को नहीं है।
एमपी टुडे संवाददाता से बात करते हुए युवाओं ने बताया कि शहर में आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां बंद हैं। युवाओं को रोजगार के लिए अपने शहर को छोडक़र नजदीकी शहर भोपाल, इंदौर या अन्य शहरों में जाना होता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहर से युवा ट्रेन या बसों से रोजगार के लिए भोपाल व बैरागढ़ जाते हैं। इसी तरह शहर के लोगों ने बताया कि लुनिया चौराहा से मछली पुल तक की सडक़ जर्जर हालत में है। इस सडक़ की हालत आज की नहीं, बल्कि वर्षों से जर्जर है। इसके अलावा अन्य परेशानी हैं, बावजूद कांगे्रसियों को आम जनता की यह परेशानी नजर नहीं आती, जिसके लिए वह विरोध जता सके।