मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर इन दिनों रोड पर डाबरी कारण का काम तेजी से चल रहा है। भोपाल से सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे तक 45 किलोमीटर मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। रोड पर दो मशीनों द्वारा लगातार 15 दिनों से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जो 25 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा।
वही दीवानगंज , अंबाडी सेमरा, बेरखेड़ी चौराहे,बालमपुर आदि ग्रामीणों का कहना है कि भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। इस समिट में देश-विदेश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें उद्योगपति अडाणी, अंबानी सहित देश विदेश के बीस हजार लोग शामिल होंगे। समिट में देशभर के 20 हजार उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा एक हजार विदेशी निवेशक आएंगे। जिसमें जर्मनी, इंग्लैंड और जापान जैसे देश पार्टनर होंगे। इसी के मध्य नजर रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
बता दे कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 की हालत 3 सालों से जर्जर अवस्था में थी इस रोड पर कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए थे। जिनके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी इन्हीं दुर्घटनाओं से परेशान होकर 3 महीने पहले फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर कई ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। चक्का जाम करने से भोपाल विदिशा हाईवे 18 दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतार लग गई थी उस समय रायसेन के एसडीएम मुकेश सिंह, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू, सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया था। रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों में रोड को सुधारने का प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। और रोड में सुधार किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया था। मगर 3 महीने भी जाने के बाद भी रोड पर कोई कार्य नहीं किया गया था। इसको लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी थी।
लेकिन अब एमपीआरडीसी द्वारा पूरे रोड पर एक तरफ से डामरीकरण किया जा रहा है। रोड पर डामरीकरण होने से अब दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी, साथ ही सलामतपुर से लेकर भोपाल तक के ग्रामीणों को गड्ढों से से निजात मिल जाएगी। भोपाल विदिशा हाईवे पर पूरे रोड पर नए स्तर से डामरीकरण होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।