रायसेन । बेगमगंज से मरीज को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।हादसे में एंबुलेंस पुलिया से 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी।हादसे में मरीज और पत्नी की हुई मौत गो गई जबकि मरीज के बेटे सहित पायलट और ईएमटी घायल है। घटना बीती रात करीब 2 बजे की बताई जा रही हे।।देहगांव थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा पास हादसा हुआ।
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में प्रीतम सिंह (60) और पत्नी गेंदा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस के पायलट राजकुमार और ईएमटी तेज सिंह भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।