भोपाल । बाल भारती पब्लिक स्कूल निशातपुरा परिसर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्चलन तथा माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ।
कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर्स के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें संगीत, नृत्य, गेम तथा हास्म कार्यक्रम शामिल थे। विद्यार्थियों के रैंप वॉक तथा मॉडलिंग ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कक्षा 12वीं के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। समग्र प्रस्तुतियों के पश्चात बहुप्रतीक्षित खिताब मिस्त्र इव आदित्य मिश्रा तथा मिस इव नियति यादव को मिला।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री कुलदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में 12वीं के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आगामी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन को ऑर्डिनेटर मैम श्रीमती मृदुलता सिंह एवं श्रीमती सोनाली चोपड़े के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्चल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।