Let’s travel together.

भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश में धरातल पर विकास दिख रहा-विधायक प्रदीप लारिया

0 272

- Advertisement -

कार्यकर्ताओं की मेहनत से नगरीय निकायों के चुनाव में विजय हासिल करेंगे: जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह

धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारिओं, मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजकों की बैठक नरयावली विधायक और जिले के नगरीय निकाय प्रभारी प्रदीप लारिया के आतिथ्य में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने की।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, पूर्व विधायक लखन पटेल, सोना बाई, उमादेवी खटीक, राजेन्द्र गुरु, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य हरि शंकर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, मालती असाटी मंचासीन रहें। सभी को संबोधित करते हुये प्रदीप लारिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही हम चुनाव जीतते है और हम जनकल्‍याणकारी योजनाओं से गरीबो के हित में काम करके उनका मान सम्‍मान बढा रहे है केंद्र और राज्‍य की योजनाओं का समुचित विकास तभी संभव है जब नगरीया निकाय और पंंचायतों में हमारे प्रतिनिधि वहां पर हो। हमारी सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर चुनाव करा रही थी और चुनाव की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी थी परंतु कांग्रेस ने कोर्ट में जाकर चुनाव प्रक्रिया को अवरूद्व कर दिया परंतु प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सक्रियता से हम सुप्रीम कोर्ट के माध्‍यम से जीत हासिल करके पिछडा वर्ग को आरक्षण देकर आगामी चुनाव लड रहे है कांग्रेस के शासनकाल में नगरीय निकाय भष्‍टाचार का अड्डा थे भाजपा की सरकार आने के पश्‍चात भष्‍टाचार समाप्‍त होकर के विकास हुआ है और यह धरातल पर दिखाई दे रहा है इसके पूर्व भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने अपने स्‍वागत उदबोधन में कहा कि आगमी माह में जिले के 6 नगरीय निकायों में चुनाव होना है जिसे हम कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जीतेगे गहराई से विचार विमर्श करके हर वार्ड में हमारे कार्यकर्ता के सहयोग से विजय प्राप्‍त करेगे। बैठक में जिलाउपाध्‍यक्ष चंद्रभान पटैल, विनोद राय, संजय सेन, बृज गर्ग, अमित बजाज, जिला मंत्री संजय यादव, अरविंद उपाध्‍याय, अर्चना जैन, अनीता खरे, उत्‍तम सिंह, वर्षा रैकवार, कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्‍याय, कोषाध्‍यक्ष सुरेश पटैल, मीडिया प्रभारी राघवेन्‍द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्‍याम शिवहरे ,आई टी रिंकू गोस्‍वामी, मोर्चा जिलाध्‍यक्ष, भरत यादव, प्रमोद विश्‍वकर्मा, शिखा जैन, अरविंद सिंह जूदेव, इंतकाब बेग, मंडल अध्‍यक्ष पवन तिवारी, कृष्‍णा राज, ललित पटेल, मनीष पलया, गोविंद यादव, प्रकोष्‍ठ जिलासंयोजक कौशलेन्‍द्र पांडे, मनोज सराफ, देवल कोरी, राकेश गुरू, जुगल अग्रवाल, विक्रम सिंह राजपूत, विकास नामदेव एवं बाबू महेश अग्रवाल, हरीश मिश्रा, श्‍याम विश्‍वकर्मा, बबली विश्‍वकर्मा विजयलक्ष्मी चौबे विनीता जड़िया की उपस्थिति रही।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |     10 गुना महंगी हैं प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें     |     “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना”कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ई केवाईसी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811