नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप
नपा सीएमओ की हठधर्मिता के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
शिवलाल यादव
रायसेन।रायसेन नगर पालिका परिषद पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ,युवा कांग्रेस द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया। सागर भोपाल तिराहे से लेकर नपा कार्यालय भवन साँची रोड़ तक रैली के रूप मे पहुंचे कांग्रेसियों ने शहर में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर खाली मटके फोड़े और विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।।
शहर के सागर मार्ग स्थित पाटनदेव स्थित सिद्ध मारुति नन्दन मंदिर से जिला कांग्रेस कमेटी ,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महामाया चौक नपा भवन तक रैली निकाली। जिसमें जल सप्लाई, आवास पट्टे, कुटीर की पहली दूसरी एवं तीसरी किस्त, नहीं मिलने एवं मजदूरी पंजीयन किताब बनाए जाने में नगर पालिका द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं घटिया हाइवे सड़क चौड़ीकरण निर्माण को लेकर भी प्रदर्शन किया गया । इस दौरान इछावर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. जीसी गौतम,रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, रूपेश तंतवार, मुकेश शाक्या एडवोकेट प्रीति ठाकुर ,अकील इंडियन, वसीम पटेल दौलत सेन एडवोकेट उपसरपंच साँचेत हरिनारायण लोधी ,प्रीति सेन,हसीब हिंदुस्तानी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
महामाया चौक दीनदयाल परिसर मैं रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा – नगर पालिका सीएमओ के पास गरीब जनता एवं जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय नहीं है। हम नगर पालिका में ताला डालकर उनकी कुर्सी पर बैठना भी जानते हैं, अगर उनका ऐसा ही रवैया रहा तो हम उनका काला मुंह करेंगे।
वरिष्ठ नेता डॉ. जेसी गौतम ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, उनको दूषित पानी पिलाया जा रहा है, जिसके पीने से शहरवासियों में कई प्रकार की बीमारियां होने का डर बना हुआ है।