-आप हड़ताल स्थगित कीजिए, मैं आपके लिए एसई आफिस पर अनशन करूंगा: वासुदेव शर्मा
तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी एवं लोकप्रिय सांसद माननीय नकुलनाथजी ने मुझे कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुए कहा था कि “आपको कामगार कांग्रेस को उन कामगारों की आवाज बनाना है, जिनके साथ अन्याय हो रहा है और वे अन्याय के खिलाफ मुखरता से नहीं बोल पा रहे हैं!” “आउटसोर्स कर्मियों के बीच पहुंचकर मुझे लगता है कि हमारे नेताओं ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, उस तरफ बढने लगा हूं, इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप हड़ताल स्थगित कीजिए, आपके 1000 परिवारों के सामने वेतन न मिलने से आए आर्थिक संकट की लडाई मैं अपने संगठन की ओर से लडूंगा और 20 मई से एसई आफिस छिंदवाड़ा में अन्न-जल त्यागकर तब तक अनशन पर बैठूंगा, जब तक कि आपको वेतन नहीं मिल जाता।” यह बात परासिया पहुंचकर एमपीईबी के हड़ताली आउटसोर्स कर्मियों को संबोधित करते हुए कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कही, इस दौरान उनके साथ कामगार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रमन ब्रम्हे, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे।
हड़ताली कर्मियों एवं मीडिया से बात करते हुए वासुदेव ने कहा कि यदि सरकारी विभागों के कामगारों को वेतन के लिए हड़ताल करनी पडे तो यह सरकार एवं अधिकारियों के लिए शर्म की बात है, जो उन आऊटलोर्स कर्मियों को 9-10 हजार का मामूली वेतन नहीं दिला पा रहे, जिनकी बदौलत अधिकारी लाखों का वेतन ले रहे हैं। शर्मा ने कहा कि कर्मचारी तो वेतन न मिलने के बाद भी जैसि कैसे समय गुजार लेगा लेकिन यदि आउटसोर्स कर्मी अपनी पर आ गए तो कोई भी इस गर्मी ने सो नहीं पाएगा, पावर हाऊस के स्विच आउटसोर्स कर्मियों के हाथ में है, यह बात एमपीईबी के इंजीनियरों एवं सरकारी पार्टी के नेताओं, मंत्रियों को समझ लेनी चाहिए, इसलिए मैं अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि यदि 19 मई की रात तक वेतन नहीं दिया ते 20 मई से मैं अन्न जल त्यागकर अनशन पर बैठूंगा और 21 मई के बाद जो होगा, उससे निबटने के लिए पूरा प्रशासन तैयार रहे, अंत मैं कहना चाहूंगा कि 19 मई को 5 बजे तक आऊटसोर्स कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो उसके बाद निर्मित होने वाली स्थिति के लिए सरकार एवं प्रशासन जिम्मेदार होगा।