विदिशा।*द इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा जारी अभियान, सेवा सप्ताह अंतर्गत आज चौथी गतिविधि में पर्यावरण संरक्षण हेतु “पॉलिथीन हटाओ, कपड़े के थैले लाओ”” लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी के नारे के साथ लोगों में जागरूकता अभियान छेड़ा गया।
मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि लायंस क्लब विदिशा टीम द्वारा पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों का अवगत कराते हुए, आज शाम को रेलवे स्टेशन क्षेत्र मैं ठेले वाले, फूल वाले, सब्जी वाले, फल वाले, किराना व्यापारी, मूर्ति बेचने वाले, विभिन्न पूजन सामग्री बेचने वाले, कंगन बेचने वाले, सभी हाथ ठेले वालों एवं दुकानदारों के साथ ही राहगीरों को 200 कपड़े के थैले वितरित किए गए।
यह थैले लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी के सौजन्य से एवं उनकी पुत्री निधि सोनी ऑफिसर गृह मंत्रालय दिल्ली के शुभ विवाह की स्मृति हेतु 1000 की संख्या में छपवाए गए हैं। शेष थैले शहर के अन्य क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र में बहुत ही उत्साह का माहौल बन गया था। सभी लोगों के मन में लायंस क्लब विदिशा के प्रति श्रद्धा एवं आदर का भाव दिखाई दे रहा था। इस अभियान में लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन कै सी प्रजापति, लायन अमित सनस आदि लायंस साथी उपस्थित थे। इस अभियान में नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग प्रदान किया।