रामभरोस विश्वकर्मा,भोपाल
माँ कंकाली धाम प्रांगण मे भी बड़ा आयोजन हुआ,प्रदेश का प्रमुख आयोजन सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्यप्रदेश द्वारा अग्रसेन चौराहा मंच के साथ किया किया गया 24 वर्षो से भव्य चल समारोह निकाला जा रहा है जिसमे कलश यात्रा, मातृ शक्ति की अहम् भूमिका रही! चल समारोह घोड़ा बग्गी बैंड बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की झांकी विश्वकर्मा मंदिर इमामी गेट अग्रसेन चौराहा से प्रारम्भ हुयी और बस स्टैंड होते हुए छोला दशहरा मैदान पर महाआरती के साथ शाम 6 बजे समापन हुआ ।
आयोजन मे मुख्य रूप से महामंडलेश्वर हितानन्द जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, मध्यप्रदेश शासन मंत्री विस्वास सारंग, सांसद अलोक शर्मा , महापौर मालती राय नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी जी सुमित पचौरी पार्षद, मति ममता मनोज विश्वकर्मा मति रीता विश्वकर्मा, संयोजक जी. पी. विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा मंच संचालन प्रदेश संयोजक विष्णु विश्वकर्मा द्वारा किया गया! कार्यकारी अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा राधेश्याम विश्वकर्मा ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भोपाल उपस्थित रहे।सांसद एवं पी. सी. शर्मा ,द्वारा समाज की नयी बेबसाइड का सुभारम्भ किया गया एवं तत्कालlलीन मुख्यमंत्री आदरणीय दिग्विजय सिंह जी के 2002 एवं 2003 के द्वारा भूमि आवंटन आदेश को मूर्तरूप देने के लिए,मुख्य्मंत्री के नाम मंत्री को ज्ञापन दिया गया।राधोगड़ विधायक एवं पूर्व केविनेट मंत्री जय वर्धन सिंह जी ने दीप प्रज्वलित किया मंदिर मे पूजा की भजन प्रस्तुति का शुभारंभ कराया।