आला अधिकारी पहुंचे मुआर पावर हाउस
किसानों को दी समझाइश बिजली सुधार का तीन दिन का दिया आश्वासन
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले सी सिलवानी अंचल के मुआर गांव पठा फीटर पर किसानो ने विद्युत विभाग की लापरवाही और बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने पावर हाउस का घेराव कर दिया। किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। रात रात बिजली नही दी जा रही और न ही दिन में वही खेतो की भी बिजली 10 घंटे की जगह मात्र 6 घंटे दी रही है, वही बोल्टेज की समस्या आ रही है तो कही तार टूट रहे है।
किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा मेंटींशन नही किया जाता है आज से 40 वर्ष पूर्व के ही तार चल रहे है जो की कभी भी टूट जाते है जिससे किसान और उपभोक्ता परेशान हैं।
मौके पर तहसीलदार सुधीर शुक्ला, विद्युत विभाग के अधिकारी भूरेलाल शाक्य, पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानों को समझाइश दी और 3 दिन में समस्या पूर्ण रूप हल करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर अजय पटेल, सुनील रघुवंशी, भूपेंद्र पटेल, शंभू पटेल, उमेश रघु, नीलू रघु ,हेमंत दीक्षित, सहित कई किसान मौजूद रहे।