कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध मे उच्च स्तरीय जांच कर गिरफ्तार आरोपीयों को कठोर सजा देने की मांग
मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को कॉलेज में चिकित्सकों को बेहतर सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने हेतु ज्ञापन दिया
विदिशा।कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की युवा महिला चिकित्सक के साथ बालात्कार एवं हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चिकित्सा शिक्षकों, जूडा एवं छात्रों के द्वारा सर्वप्रथम मृत महिला चिकित्सक को मोमबत्ती जलाकर एवं शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस जघन्य घटना के विरोध में सभी ने कड़ी निंदा करी एवं जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच पूरी कर गिरफ्तार आरोपीयों को कठोर सजा देने की मांग की गई।
शासन से मांग की गई है कि भारत में चिकित्सा संस्थानों में असुरक्षित माहौल के सुधार हेतु एवं चिकित्सा कर्मियों के साथ होने वाली हिंसा के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा निर्धारित की जाए। जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कोई भी व्यक्ति कई बार सोचे।
मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को PMTA और JDA की तरफ से कॉलेज में चिकित्सकों को बेहतर सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने हेतु ज्ञापन दिया गया| महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या बड़ाई जाये, डॉक्टर ड्यूटी रूम आधुनिक सुरक्षा मानदंड के बनाये जाएँ, कॉलेज कैंपस में सुरक्षा के अच्छे इंतज़ाम हों इस हेतु पत्र लिखा गया| सभी ने एक सुर में हमारी दिवंगत महिला चिकित्सक साथी को जल्द जल्द न्याय मिले आवाज उठाई |
न्यूज़ सोर्स- मेडिकल टीचर एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन,अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज विदिशा