जन्मदिन पर विशेष:: लड़ाई जीतने की नहीं जीने की है- मीनू सिंह ( कैंसर योद्धा, फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री)
सुनील सोन्हिया द्वारा लिया गया विशेष साक्षात्कार
केंचियां क्या हमारी उड़ान कतरेंगी हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
कैंसर से पीड़ित होने और उचित उपचार तथा इच्छा शक्ति के सहारे उससे पूरी तरह मुक्त होकर स्वास्थ्य लाभ ले रही फिल्म, टीवी की वरिष्ठ अभिनेत्री मीनू मां उर्फ मीनू सिंह भदोरिया कल 73 वर्ष की हो जाएगी उनके जन्मदिन पर हमारे सांस्कृतिक प्रतिनिधि सुनील सोन्हिया ने उनसे कैंसर से युद्ध और उस पर जीत की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए साक्षात्कार लिया
मीनू जी का कहना है
मत होने दे यार कमजोर मन के तार
लड़ ले लड़ाई कैंसर से एक बार फिर आर पार
हमारा जीवन अमूल्य निधि है और सार्थक जीवन वही है जहां हम डर और निराशा के कोहरे से बाहर निकलते हुए विषम परिस्थितियों के सामने भी हथियार ना डालकर उनसे की जान से संघर्ष करते है
उन्होंने कहा कि कैंसर से लड़ाई जीतने की नहीं थी सिर्फ जीने की तमन्ना थी दृढ़ इच्छा शक्ति थी इसलिए आज मैं आपके सामने हूं इस लड़ाई में दिल्ली में रह रही मेरी बड़ी बेटी ओमिका अरोरा ,बड़े दामाद रमेश अरोरा , और पुणे में रह रही छोटी बेटी रूप सैनी, दामाद उपकार सेनी ने कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया वहीं विदेश में रह रहे है मेरे दोनों बेटे रोहित एवं मोहित ने लंदन एवं अमेरिका से आकर मुझे मजबूती प्रदान की
मीनू जी को अफसोस इस बात का है कि भोपाल में इतनी सारी संस्थाओं से जुड़ी थी और किसी ने भी उनके हाल-चाल जानने के प्रयास नहीं किया एक वर्ष में उन्हें अच्छे बुरे लोगों की पहचान हो गई है समझ में आया कि लोग उनकी सहजता ,सुलभता और प्रसिद्धि को भुनाते रहे हैं उनका कहना है अब मैं ठीक हो रही हूं फिर से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो जाऊंगी क्योंकि अभिनय मेरे खून में समाया हुआ है जब तक मेरे हाथ पैर काम करते रहेंगे अभिनय करती रहूंगी अभी भी मुझे फिल्मों में काम करने के ऑफर आ रहे हैं
अपने अविस्मरणीय पल के बारे में में बताया कि उन्हें राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल ने कैंसर फाइटर के अवार्ड से सम्मानित किया जो कि उनके जीवन का सबसे बड़ा अवार्ड है वह डॉक्टर ए के दीवान जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने उन्हें नया जीवन प्रदान किया उल्लेखनीय है मीनू जी ने अभी तक 10 फीचर फिल्म 5 वेब सीरीज, 4 सीरियल 8 शॉर्ट फिल्म और पांच विज्ञापनों में काम किया है जिसने आश्रम , शिक्षा मंडल शो स्टॉपर,फिल्म टिंकू वेड्स शेरू जिसमें हीरोइन अवनीश कौर की मां का रोल निभाया था, रोहतक सिस्टर ,बाबुल की सीख आदि प्रमुख है वही शॉर्ट फिल्म अनुगूंज एवं परी को अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में भी सराहना मिली
मीनू जी को भारत भूषण सम्मान, राष्ट्रीय रत्न अवार्ड मध्य प्रदेश गौरव सम्मान कैंसर फाइटर अवार्ड और भिन्न विभिन्न संस्थाओं द्वारा बहुत सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है वर्तमान में मीनू जी नेशनल सिने वर्कर्स यूनियन मध्य प्रदेश की वरिष्ठ सलाहकार है