Let’s travel together.

जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान :: जहांगीरपुरी अवैध निर्माण गिराए

0 69

- Advertisement -

दिल्ली में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर आज सुबह से ही दिल्ली एमसीडी का बुलडोजर चला. ये कार्रवाई तब भी जारी रही जब सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दे दिए. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है

दिल्ली एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिन अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने का फैसला किया था. बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया. इस बीच अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर के बीच लोगों ने सुबह से ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया था


उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है. एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय अतिक्रमणहटाओं अभियान चलाने का फैसला किया गया।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 जेसीबी मशीनें और एमसीडी का पर्याप्त स्टाफ भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई से पहले इलाके में फ्लैग मार्च किया। उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ने हालात का जायजा लिया, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई । ऊंची बिल्डिगों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।


इस बीच जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया, लेकिन तब तक मौके पर मौजूद नॉर्थ एमसीडी के कमीश्नर ने कहा कि उन तक आदेश नहीं पहुंचा.
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी के अवैध कब्जे हटाने के अभियान को रोकने का आदेश दिया. मगर इस दौरान कुछ बुलडोजर तब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे हुए थे. मस्जिद के पास का अवैध कब्जा बुलडोजर से हटाया जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट के इलाके में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश बाद कल सुनवाई करने का फैसला किया.जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को गिराते गिराते बुलडोज़र जब मंदिर के पास अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने पहुंचा तो  स्थानीय लोग विरोध करने लगे. कुछ लोग कह रहे थे कि उनपर बुलडोजर चला दो लेकिन मंदिर को मत तोड़ो. सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद रहे. इससे पहले मस्जिद के पास अवैध निर्माण को तोड़ा गया था।
साभार इंडिया टुडे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टेक्स     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811