Let’s travel together.

जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान :: जहांगीरपुरी अवैध निर्माण गिराए

0 96

दिल्ली में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर आज सुबह से ही दिल्ली एमसीडी का बुलडोजर चला. ये कार्रवाई तब भी जारी रही जब सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दे दिए. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है

दिल्ली एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिन अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने का फैसला किया था. बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया. इस बीच अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर के बीच लोगों ने सुबह से ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया था


उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है. एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय अतिक्रमणहटाओं अभियान चलाने का फैसला किया गया।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 जेसीबी मशीनें और एमसीडी का पर्याप्त स्टाफ भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई से पहले इलाके में फ्लैग मार्च किया। उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ने हालात का जायजा लिया, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई । ऊंची बिल्डिगों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।


इस बीच जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया, लेकिन तब तक मौके पर मौजूद नॉर्थ एमसीडी के कमीश्नर ने कहा कि उन तक आदेश नहीं पहुंचा.
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी के अवैध कब्जे हटाने के अभियान को रोकने का आदेश दिया. मगर इस दौरान कुछ बुलडोजर तब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे हुए थे. मस्जिद के पास का अवैध कब्जा बुलडोजर से हटाया जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट के इलाके में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश बाद कल सुनवाई करने का फैसला किया.जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को गिराते गिराते बुलडोज़र जब मंदिर के पास अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने पहुंचा तो  स्थानीय लोग विरोध करने लगे. कुछ लोग कह रहे थे कि उनपर बुलडोजर चला दो लेकिन मंदिर को मत तोड़ो. सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद रहे. इससे पहले मस्जिद के पास अवैध निर्माण को तोड़ा गया था।
साभार इंडिया टुडे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     बक्सवाहा की बेटी बनी सहायक संचालक, परिवार का बढ़ाया मान     |     महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग :: 25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी रोका गया     |     अमित शाह ने म.प्र. में ई-समन प्रणाली की सराहना की-अरुण पटेल     |     भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बनाए जाएंगे भवन     |     देवनगर में स्वामित्व अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन     |     बालभारती में विदाई समारोह का आयोजन     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी हॉस्पिटल में 96 स्लाइस सीमेन्स सीटी स्कैन का किया शुभारंभ     |     उप मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल प्रदान की     |     विधायक अनुज शर्मा ने किया 72 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण     |     अनुभूति कैंप में पहुंचे 128 बच्चे, वन्यजीवों की जानकारी ली: गौरा टेकरी में वन विभाग ने किया कार्यक्रम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811