मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पहला 50 यात्रियों का जत्था रायसेन से काशी विश्वनाथ दर्शनों के लिए हुआ रवाना
हर हर महादेव, जय काशी विश्वनाथ के जयकारों के साथ तीर्थ यात्रियों का पुष्पहरो के साथ स्वागत कर किया रवाना
सी एल गौर
रायसेन। मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की फिर से शुरुआत की गई है जिसके तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय रायसेन से भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बजा 50 सदस्य पहला तीर्थ यात्रियों का जत्था जिला मुख्यालय रायसेन से रवाना किया गया। स्थानीय वन परिसर हाल में धर्म प्रेमियों एवं समाजसेवियों द्वारा सराहनीय पहल करते हुए तीर्थ दर्शन योजना में शामिल सभी साथियों का पुष्पा रो के साथ स्वागत किया गया एवं सभी तीर्थ यात्रियों को सम्मान के साथ स्वल्पाहार कराते हुए तिलक लगाकर बस के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए हर हर महादेव जय काशी विश्वनाथ के जयकारों के साथ तीर्थ यात्रियों को रवाना किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम एल के खरे, वरिष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र वर्मा, भाजपा जिला मंत्री बृजेश चतुर्वेदी, राकेश तोमर, चंद्र कृष्ण रघुवंशी, शंकर लाल चक्रवर्ती, बद्री प्रसाद पाराशर, लखन चक्रवर्ती, दीपक पंड्या, डॉक्टर राजेश लोधी, बृज बिहारी मिश्रा, बारेलाल सूर्यवंशी, श्री हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सीएल गौर सहित अनेक समाजसेवी एवं धर्म प्रेमियों ने सभी तीर्थ यात्रियों का पुष्पहारों के साथ स्वागत कर सभी को स्वल्पाहार कराते हुए हर्षोल्लास के साथ उन्हें रवाना किया।
तीर्थ दर्शन यात्रा पर जाने वाले यात्री बोले मुख्यमंत्री हो तो शिवराज जैसा,,,,,
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत होते ही धर्म प्रेमियों में अति उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है, मंगलवार को जिला मुख्यालय से पहला 50 यात्रियों का जत्था जब काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए रवाना हो रहा था उस समय तीर्थ यात्रियों का उत्साह देखे नहीं बन रहा था । तीर्थयात्री गैरतगंज के पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश पठया एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल सहित अनेक तीर्थ यात्रियों का कहना था कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फिर से तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत करके अति परोपकारी एवं सराहनीय पहल शुरू की है जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है, हमें तीर्थ यात्रा पर जाने में अति खुशी हो रही है कि प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत करते हुए बहुत ही सराहनीय पहल की गई है जो कि स्वागत योग है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए धन्यवाद दिया है।