Let’s travel together.

संत शिरोमणी बाबा गुरु घांसीदास जी के आदर्शों को जीवन मे अपनाएं

0 104

दो दिवसीय सतनाम सत्संग में गुरु दीदी प्रियंका जी का सतनामी समाज से आव्हान

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

धरसीवां के सांकरा निको सतनामी बस्ती में आयोजित दो दिवसीय सतनाम सतसंग
समारोह में समाज के जगत गुरु रूद्रकुमार जी की बहिन गुरु वंशज प्रियंका दीदी ने समाज का आव्हान करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घांसीदास जी के आदर्शों को जीवन मे अपनाने से ही समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण होगा समाज को संगठित होकर बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।
सत्संग में पधारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री व सतनामी समाज के जगत गुरु रुद्रकुमार की बहन गुरु दीदी प्रियंका जी का सतनामी समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया समाज के लोगो ने गुरु दीदी का पंथी नृत्य के साथ शोभा यात्रा भी निकली जिसमे महिला, पुरुष, बुजुर्ग बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
गुरु दीदी प्रियंका को सतनामी समाज द्वारा गुरू माला के साथ सतनामी रीति-रिवाज के साथ गुरु आरती कर स्वागत किया गया। गुरु दीदी प्रियंका ने अपने आशीर्वचन में समाज की एकता और मजबूती के लिए गुरु और समाज को माला के एक मोती की तरह पिरोकर रखने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज वो समाज है जो अंग्रेजों के जमाने से लेकर आज तक अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करती रही है और उसे हासिल किया। जगत गुरु बाबा रुद्रकुमार के साथ पूरा गुरु परिवार सतनामी समाज के साथ है और सदा रहेगा। सतनामी समाज को हमेशा विरोधियों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन हमारी सामाजिक एकता और अखंडता को कोई नहीं तोड़ पाया न तोड़ पाएगा। समाज प्रमुख राज महंत और जिला महंतों सांकरा समाज के अध्यक्ष परमानंद बंजारे उपाध्यक्ष अमर दास टंडन द्वारा गुरु प्रवक्ता स्वर्गीय डॉ एम के कौशल को याद करते हुए उनके संकल्प को पुरा करने समाज ने जगत गुरु रुद्रकुमार और गुरु दीदी प्रियंका व गुरु परिवार के साथ हर समय खड़े रहने का संकल्प लिया
*जयघोष के साथ कि आरती*
समाज के लोगों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ नाचते गाते व जयघोष के साथ
गुरु दीदी प्रियंका जी की आगवानी की सर्वप्रथम गुरु गद्दी जैत खाम का पूजा अर्चना कर सभी मानव समाज के लिए बाबा जी से प्रार्थना की उसके बाद गुरु मंच में संत समाज की ओर से समाज के प्रमुख लोगो ने अपने सुझाव दिए गुरु प्रवक्ता डॉ कौशल साहब जी को याद करते हुए उनके संकल्प को अपना कर्तव्य समझकर आगे बढाने गुरु दीदी प्रियंका जी के लिए पूरे गुरु परिवार के साथ सदा खड़े रहने का संकल्प समाज ने लिया उन्होंने कहा जो समाज और गुरु परिवार अंग्रेजो के सामने नही झुके वो अब कैसे झूक सकते है सतनामी समाज ने अपने हक अधिकार के लिए सदैव लड़ाई लड़कर अपना अधिकार पाया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भागी गहने परमा बंजारे मनीष बंजारे अमर दास टंडन, कोमल डहरिया, देवदास गहरे, पंचराम गायकवाड, संतोष नारंग,सहित हजारों लोग सामिल हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहारा पीड़ित अपनी व्यथा को लेकर 18 अप्रैल वलिदान दिवस पर एकत्रित होंगे तात्या टोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे     |     कालोनी- सोसायटी में रहने वाले बिजली उपभोक्ता को देना पड़ सकता है सेवा शुल्क     |     जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात     |     भिंड में शोपीस बने ATM, एक सप्ताह से नहीं है कैश, लोग परेशान     |     भेड़ाघाट बाइपास के नजदीक हाईवे में डामर से भरा कंटेनर पलटा     |     बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामलागुजरात के भुज से दो आरोपी गिरफ्तार     |     दिग्विजय सिंह के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, पिछले एक दशक से लगातार जीत रही भाजपा, ऐसे हैं राजगढ़ के सियासी समीकरण     |     महाअष्टमी पर नगर पूजा, माता महामाया व महालया को लगा मदिरा का भोग     |     किसानों को नहीं दी रसीद कैसे होगा किसानों को भुगतना ,वेयरहाउस संचालक ने किसानों से तुलवा लिया 5000 बोरी गेहूं      |     गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811