Let’s travel together.

हलवा पूड़ी खाई, बदलते रहे करवट… जेल में कुछ यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात

0 24

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस वक्त सुर्खियों में हैं. वजह है- पार्टी में सांप के जहर मंगवाने का मामला. इस वक्त वो नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है. रविवार को सूत्रों से पता लगा था कि, एल्विश ने पार्टी में सांप का जहर मंगवाने की बात कबूली है. फिलहाल उसे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 सपेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि, वो एल्विश यादव से संपर्क में थे. हालांकि, जेल में एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली.

एल्विश यादव को लुक्सर जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उसे जमीन पर ही सोना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव जेल में रात भर सो नहीं पाया और काफी परेशान दिख रहा था.

कैसे बीती एल्विश की जेल में पहली रात?

गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचे एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली. सूत्रों के मुताबिक, वो काफी परेशान दिख रहे थे और पूरी रात सोए नहीं. दरअसल जेल में उसे कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. रविवार को जेल के अंदर मैन्युअल के हिसाब से पूड़ी और हलवा बना था. ऐसा पता लगा कि, एल्विश यादव ने भी बीती रात जेल में पूड़ी ही खाई.

फिलहाल नोएडा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. उसके आधार पर ही आगे चीजें तैयार की जाएंगी. हालांकि, इसी बीच एल्विश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है. पता लगा है कि, सोमवार यानी आज नोएडा में वकीलों की हड़ताल है, ऐसे में एल्विश यादव को बेल मिलने में वक्त लगेगा. जिससे ये साफ है कि उन्हें कुछ और दिन जेल में ही रहना पड़ सकता है.

दरअसल एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार किया था. वो कुछ वक्त पहले एक रेव पार्टी में देखे गए थे. जहां वो अपने दोस्तों के साथ गले में सांप डालकर डांस पार्टी कर रहे थे. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस की तरफ से तुरंत एक्शन लिया गया. एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. पहले हुई पूछताछ में वो बात को मानने से इनकार करते रहे. लेकिन बीते रविवार को उसे कबूल करना पड़ा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811