धीरज जॉनसन:दमोह
दमोह: जिले के मडिया गांव एवं कुचबंदिया टोला के सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के समय से न पहुंचने के मामला सामने आया।
बुधवार को जब इन शालाओं का जायजा लिया गया तो 11 बजे तक शासकीय प्राथमिक शाला कुचबंदिया टोला के गेट पर ताला लगा हुआ मिला तो वहीं मडिया गांव के प्राथमिक स्कूल से शिक्षक नदारत थे, आश्चर्य यह कि स्कूल खुला हुआ था,छात्रों से जानकारी लेने पर पाया गया कि शिक्षक स्कूल के गेट की एक चाबी बच्चों को देकर जाते है और स्कूल के छात्र गेट खोलते है।
इस संबंध में जब बीआरसी पी सिंह को जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाते है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन