– शिवपुरी के रिहायशी इलाके में निकला 7 फीट का लंबा सांप, मचा हड़कंप
– वन विभाग ने रेस्क्यू दल बनाए, टीम के नंबर जारी किए
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर में बारिश शुरू होते ही रिहायशी इलाकों में सांप निकलने लगे हैं। शिवपुरी के रिहायशी क्षेत्र शिवा नगर में गुलाब शाह दरगाह के पास स्थित बरगद के पेड़ पर एक सात फीट का सांप निकल आया जिससे हड़कंप मच गया।
शहर के शिवानगर में सांप निकलने की घटना के बाद इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी गई। सूचना के बाद फॉरेस्ट कर्मी मौके पर पहुंचे और इसके बाद फॉरेस्ट कर्मियों ने इस सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवा नगर में तोमर परिवार के सामने स्थित बरगद के नीचे बने चबूतरे में सात फीट लंबा सांप निकल आया। सूचना मिलने पर आए वनकर्मियों ने सांप को पकड़ा और डिब्बे में बंद कर लिया। फॉरेस्ट कर्मियों के अनुसार यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप था जो बहुत तेजी से दौड़ता है।
शहर में मगरमच्छों से भी परेशान हैं लोग-
शिवपुरी शहर में बारिश शुरू हो जाने के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। शहर के कई रिहायशी इलाकों में सांप निकल रहे हैं। इसके अलावा मगरमच्छ भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपुरी शहर के नाले माधव नेशनल पार्क की सांख्य सागर झील से मिले हुए हैं। इस झील से मगरमच्छ नालों के सहारे शहर में आ जाते हैं। बीते 5 दिन पहले ही चार स्थानों पर मगरमच्छ निकले थे जिन्हें वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग ने रेस्क्यू दल बनाए, टीम के नंबर जारी किए-
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस समय मौसम में बदलाव आया है। बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश के इस दौर में सांप और मगरमच्छ निकालना आम बात है। फिर भी वन विभाग द्वारा लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू अभियान की टीम के कर्मचारियों के नंबर जारी किए गए हैं जिस पर लोग फोन करके मदद ले सकते हैं।