इंदौर। दक्षिण भारत की ओर से गेहूं की मांग निकल रही है। इस बार मप्र से आपूर्ति ज्यादा होने की उम्मीद है। क्योंकि पंजाब, हरियाणा और उप्र का गेहूं का पड़ता नहीं लग रहा।हरियाणा में स्टाक पहले से बड़े कारोबारियों के हाथ में है।
केंद्रीय पुल में भले ही इस बार खरीदी बीते वर्ष से ज्यादा है लेकिन पिछले साल कम खरीदी और पाइपलाइन खाली होने से उपलब्धता आसान नहीं है। ऐसे में गेहूं के दामों में सरकार की कोशिशों के बावजूद ज्यादा गिरावट नहीं आ रही। भले ही गेहूं के बढ़ते दामों को रोकने के लिए सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री हेतु टेंडर जारी किए जा रहे है लेकिन इसके बावजूद गेहूं की कीमतों में ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है।
गुरुवार को इंदौर में गेहूं के बाजार स्थिर रहे। इधर, छावनी मंडी में दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। मंडी में काबुली चना 11500-12500 बेस्ट 13600-13700 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। कंटेनर में डालर चना (40/42) 14100, (42/44) 13900, (44/46) 13800, (58/60) 11900, (60/62) 11800, (62/64) 11700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन- चना कांटा 5100-5125 विशाल 4900-4950 मसूर 5675-5700 तुवर महाराष्ट्र सफेद 9600-9800 कर्नाटक तुवर 9700-9900 निमाड़ी तुवर 8700-9300 मूंग नया 7300-7400 बोल्ड मूंग 7800-8300 एवरेज 6800-7200 उड़द बेस्ट 7400-8500 मीडियम 5500-7000 गर्मी की उड़द 7700-8200 मीडियम 4500-5500 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम- चना दाल 6650-6750 मीडियम 6850-6950 बेस्ट 7050-7150 मसूर दाल 7050-7150 बेस्ट 7250-7350 मूंग दाल 9000-9100 बेस्ट 9200-9300 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10000-10100 तुवर दाल 11300-11400 मीडियम 120100-12200 बेस्ट 12400-12600 ए. बेस्ट 13400-13600 ब्रांडेड तुवर दाल 14100 उड़द दाल 9700-9800 बेस्ट 9800-10000 उड़द मोगर 10700-10800 बेस्ट 10900-11000 रुपये।
चावल के भाव- दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रु. क्विंटल।
गेहूं मंडी भाव: मिल क्वालिटी 2325-2350, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2650-2700, मालवराज 2300-2335 और मक्का 1950 से 2000 रुपये क्विंटल।
आटा 1320-1340, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और चना बेसन 3100-3150 रुपये कट्टा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.