– विशेष पूजा अर्चना कर दूज पूजा एवं होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत)शिवपुरी द्वारा पुरानी शिवपुरी स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशेष पूजा अर्चना कर दूज पूजा एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के बयोबृद्ध समाज सेवी श्री रमेश कुमार भटनागर एवं चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री गणपति स्वरुप श्रीवास्तव जी द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।
इसी क्रम में समाज बंधुओ ने कायस्थ समाज की पहचान कलम दवात एवं तलवार की पूर्ण मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से पुष्प अक्षत एवं मौली चढ़ा कर पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर पर उपस्थित सभी चित्रांश बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मिलन कार्यक्रम को सार्थक करते हुए आपस में मिलजुल कर रहने एवं आपसी सहयोग प्रदान करने का वचन दिया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोहरी से पधारे समाजसेवी शिवकुमार श्रीवास्तव ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी को चांदी का मुकुट भेंट किया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में कायस्थ महासभा की नवगठित महिला इकाई ने भी विशेष रूप से भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु कुमार श्रीवास्तव,उमाचरण श्रीवास्तव,अनिल निगम,मनोज श्रीवास्तव, के. बी. श्रीवास्तव,अनिल खरे,अशोक श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव दयालु,राकेश सक्सेना ,राकेश भटनागर,राजीव श्रीवास्तव ,वीकेश श्रीवास्तव,भूपेंद्र भटनागर, दुष्यंत माथुर,चिराग खरे,सूरज सक्सैना, अविनाश सक्सेना,करण भटनागर,रुपेश श्रीवास्तव,शैलेश भटनागर, यामिनी भटनागर ,नीतू श्रीवास्तव,आरती भटनागर, एवं अन्य बड़ी संख्या में चित्रांश बंधुओं ने भाग लिया। भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा के उपरांत श्री राजीव श्रीवास्तव प्राचार्य मॉडल स्कूल ने सभी समाज बंधुओ को प्रसाद स्वरूप लेखनी अर्थात डॉटपैन का वितरण किया जिसकी समाज के सभी लोगो ने मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में राकेश भटनागर ने उपस्थित सभी समाज बंधुओ का आभार प्रदर्शन करते हुए चित्रगुप्त मंदिर पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।