रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनपद शिक्षा केंद्र ओबैदुल्लागंज के संकुल दाहोद के स्कूल मुंडला में पदस्थ शिक्षक अनूप शर्मा जन शिक्षक बनने की जुगाड में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा से रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी के नाम लिखवाया पत्र यह पत्र, दिनांक 07,11,2022 को लिखा गया था मजे की बात यह है कि भाजपा का शासन काल है और जिस विधानसभा के अंतर्गत मुंडला स्कूल आता है वहां भी भाजपा के ही सुरेंद्र पटवा विधायक है इसके बाद भी विधायक सुरेंद्र पटवा के पास ना जाकर शिक्षक अनूप शर्मा पहुंचा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के पास पर इसके बाद भी शिक्षक जनशिक्षक नहीं बन सका पर यह पत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है कि स्थानीय विधायक को महत्व न देकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री के पास शिक्षक का पहुंचना बड़ा सवाल खड़ा करता शिक्षक अनूप शर्मा की चाहत थी कि मैं भी पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा की सिफारिश से जन शिक्षक बन जाऊं पर शिक्षक अनूप शर्मा की हसरतें परवान नहीं चल सकी जिसके कारण अब अनूप शर्मा द्वारा लगातार स्कूल से राजनीति शुरू कर दी है पूर्व में जन शिक्षक रहे जगदीश राय के खिलाफ लगातार अनूप शर्मा द्वारा अनैतिक शिकायतें करवाना जन शिक्षक की चाहत रखना भी सामने आ रहा है जिससे प्रतीत होता है कि शिक्षक अनूप शर्मा पूर्व में जन शिक्षक रहे जगदीश राय की जगह पर जन शिक्षक बनना चाहता था इसी को लेकर शिक्षकों को एकमत साथ होकर जगह-जगह शिकायतें करवाना मकसद प्रतीत होता है।