शिवपुरी। जिले में एक के बाद एक सिरकटी लाशें मिल रही हैं। गत पखबाड़े गोबर्धन थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क पर मिली युवक की सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि जिले के भौती थाना अंतर्गत खोड़ चौकी खोड़ सिरसोद रोड़ किनारे एक आदिवासी युवक हरनाम निवासी सिमर्रा गांव का कटा सिर एक प्लास्टिक की बोरी में बंद मिलने से सनसनी फैल गई। इसका धड़ टुकड़ोंं में अलग अलग स्थानों पर फेंका गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश पुत्र हरगोविंद लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करही द्वारा चौकी खोड़ थाना भौंती पर सूचना दी गई कि आज शाम 4 बजे करीब वह अपने भाई एवं भतीजे के साथ खोड़ सिरसोद रोड के किनारे स्थित अपनी जमीन पर फसल देखने गया था शाम करीब 6 बजे जब वापस घर लौट रहे थे उस समय एक मेड़ पर बने कुंए के पास खेत की बागड़ के किनारे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी दिखी जिसे खोल कर देखा तो उसके अंदर अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ सिर था जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा गर्दन के ऊपरी भाग से धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के उपरांत साक्ष्य छुपाने के लिए बोरी के अंदर रखकर फेंक दिया गया है। सूचना पर से थाना भौंती पर अपराध क्रमांक 55/22 धारा 302 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और सिर की शिनाख्त शुरू की गई।
जैसे ही पता चला कि शव हरनाम आदिवासी का है जो सगर्रा गांव का निवासी है तो पुलिस ने तार से तार से जोडऩा शुरू कर दिया, कुछ ही देर में पूरा मामला साफ हो गया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस हरनाम अपने खेत में सरसों की फसल काटने गया था वहीं पास में स्थित उसके चाचा की जमीन को बंगाली डॉक्टर ने कब्जा कर फसल बो रखी थी वहीं बने एक मकान पर बंगाली डॉक्टर पवन अधिकारी व सरमन गड़रिया ने दारू मुर्गा की पार्टी का आयोजन रखा जिसमें घुट्टू आदिवासी व हरनाम को भी न्यौत लिया। रात को जैसे ही कच्ची शराब का दौर शुरू हुआ नशा सिर पर चढ़कर बोलने लगा और बंगाली डॉक्टर हरनाम की जमीन जूते की नोंक पर लेने की बात करने लगा इसी बीच तनाव बढ़ता गया तो घुट्टू आदिवासी वहां से चला गया और हरनाम बेसुध हो गया व पास ही बने कुएं के पास खाट डालकर सो गया। तभी योजनाबद्ध तरीके से पवन अधिकारी व सरमन धाकड़ ने इसका सिर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से सिर कलम कर दिया इसके बाद धड़ और पैर भी अलग अलग काटकर फेंक दिए।
भौतीं थाना प्रभारी संजय मिश्रा और खोड़ चौकी प्रभारी राजीब दुबे ने दी संयुक्त जानकारी में बताया कि हरनाम को गर्दन के ऊपरी भाग से धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के उपरांत साक्ष्य छुपाने के लिए बोरी के अंदर रखकर फेंक दिया गया था। पुलिस ने कटा सिर मिलने पर जब उसका फोटो हरनाम के परिजनों को दिखाया तो उसकी शिनाख्त हो गई। इस हत्या काण्ड में पुलिस ने बारीकी से छानबीन कर बंगाली डॉक्टर पवन अधिकारी और उसके एक सहयोगी सरमन गड़रिया को गिरफ्त में लिया है। घटना की सूचना मिलने पर सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन सहित तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। संजय बेचैन ने जहां पुलिस की तत्परता की सराहना की है वहीं मृतक के परिजनों को आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकी पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग के साथ साथ प्रशासन से इस परिवार को सहायता दिलाने की मांग भी की है।
कच्ची शराब का खुला कारोबार बन रहा है फसाद कि जड़
पूरे खोड़ सेक्टर में कच्ची जहरीली शराब का काला कारोबार खुल्लम खुल्ला चल रहा है, इस हत्याकांड में भी सभी आरोपियों ने कच्ची शराब जमकर पी व उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। सहरिया क्रांति द्वारा लगातार पुलिस और आबकारी विभाग को चेताया जा रहा ही कि वो गाँवों से सत्यानाश कि जड इस शराब को बंद करे मगर पुलिस व आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं करते जिससे आये दिन गरीबों के घर में फसाद हो रहे हैं, जहां हरनाम को मौत के घाट उतारा वहीं पास में पुलिस को कच्ची शराब कि 2 बोतल भरी हुई भी मिली हैंं।
जड़ जमीन तो नहीं….
सगर्रा गाँव में हुए इस न हत्याकांड कि जड जमीन तो नहीं पुलिस इस एंगल को लेकर भी जाँच कर रही है, मृतक हरनाम के पिता रायसिंह 2 भाई हैं जिनपर गाँव में लगभग 7 बीघा जमीन है, श्यामसिंह की म्रत्यु के बाद उसकी लडकियों को बहला फुसलाकर बंगाली चिकित्सक पवन अधिकारी ने उस पर कब्जा कर लिया उसकी नजर रायसिंह के हिस्से कि जमीन पर भी गढ़ी थी। सम्भवत: रात को नशे में ये बात तूल पकड़ गई और शायद इसी विवाद में हरनाम को ठिकाने लगा दिया गया।
सहरिया क्रांति संयोजक ने जताया शोक, परिजनों के आंसू पोंछे
घटना से आक्रोशित सहरिया आदिवासियों ने सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन को अवगत कराया जिस पर वे सगर्रा गाँव पहुंचे जहां उन्होंने हरज्ञान के परिजनों के आंसू पोंछे व उनको हर कदम पर मदद का आश्वाशन दिया ण् संजय बेचैन के साथ सहरिया क्रांति के कल्याण आदिवासी, रामहेत व विजय भाई भी थे।
एक ही दिन में पति व पिता दोनों के शव देख बेसुध हुई राजाबेटी
शिवपुरी अभी अपने पति के कटे पिटे अंगों को पुलिस द्वारा एकत्रित करता देख ही रही थी राजाबेटी की तभी उस पर एक और बज्रपात हुआ जब उसे सूचना मिली कि दाह संस्कार में शामिल होने आ रहे उसके मायके वालों का ट्रेक्टर ट्राली पलट गई और उसमे सवार उसके पिता की ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई इस हादसे में 13 लोग गम्भीर घायल हुए हैं, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
जानकारी अनुसार बमहेरा गाँव में लखन आदिवासी को खबर लगी कि उसके दामाद हरनाम की मौत हो गई है इसे सुनकर 48 बर्षीय लखन आदिवासी अपने परिजनों को ट्रेक्टर ट्राली में बैठाकर सगर्रा की ओर रवाना हुआ जहां रास्ते में ही घाटी पर उनके टेक्टर ट्राली पलट गए जिसके नीचे दबने से लखन आदिवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं इस हादसे में लखन कि पत्नी ग्याना बाई सहित भूरी ऊधम फूलसिंह मायावती मोहन गुड्डी रामकली नारायण संपत सहित 13 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है, नजारा बेहद दर्दनाक था जब अपने पति और पिता दोनों की लाश का पोस्ट मार्टम होते बेसुध राजाबेटी अपनी आँखों से देख रही थी।दिव्यांग राय सिंह खुद जुटा रहा था बेटे कि चिता को लकडिय़ाँ
हरनाम घर का बड़ा लडका था वहीं इस पूरे परिवार के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने का सहारा भी था, हरनाम की मौत से पूरा परिवार सदमे में है घर पर जहां उसकी टपरिया पर सन्नाटा पसरा था वहीं कुछ दूर स्थित खेत पर उसका दिव्यांग पिता चिता के लिए लकडिय़ाँ संग्रहित करा रहा था व एक टक चिता कि लकडिय़ों को देख रहा था ए आँखों से अश्रुधारा वह रही थी । यह मार्मिक द्रश्य देखकर सभी भाव विहल हो गए, पास खड़ा रामहेत बोला कि इससे दुखद क्या हो सकता है कि इक पिता अपने जवान पुत्र कि अर्थी सजा रहा है।