Let’s travel together.

विकास यात्रा में मंत्री नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने जला दिया पोस्टर

0 262

 

– गांव में पोस्टर जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

– भाजपा विधायकों के लिए विकास यात्रा बन गई फजीहत

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा भाजपा विधायकों के लिए मुसीबत बन गई है। इसी क्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा जब एक गांव में नहीं पहुंचे तो यहां के ग्रामीणों ने उनका पोस्टर जला दिया और नारेबाजी की। पोस्टर जलाने और नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें ग्रामीणजन कह रहे हैं कि मंत्री नहीं आए तो वह अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा सिंधिया समर्थक विधायकों में गिने जाते हैं। बीते दो वर्ष पहले उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा है और उपचुनाव में सिंधिया समर्थक के तौर पर उन्हें भाजपा ने उपचुनाव में टिकट दिया था जिसमें वह जीते थे।

सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल-

लोगों द्वारा बैनर-पोस्टर जलाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा में बीते रोज विकास यात्रा पहुचनी थी क्षेत्रीय विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ बैनर पोस्टर भी लगाए गए थे। लेकिन मंत्री के न पहुचने से नाराज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया। क्योंकि विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मंत्री सुरेश राठखेड़ा नहीं पहुंचे। जिनका सुबह से ग्रामीण इंतजार कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्रामीणजन लगा रहे हैं पोस्टर में आग-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में ग्रामीण हाथो में बैनर पोस्टर लेकर आग लगा रहे थे। हालांकि यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो में कुछ ग्रामीण यह कहते सुनाई दे रहे हैं किशनपुरा की आदिवासी जनता की कई समस्याएं हैं। जिन्हें मंत्री के समक्ष रखने के लिए सुबह से आदिवासी समाज के लोग अपना कामधाम छोड़कर मंत्री का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मंत्री सुरेश राठखेड़ा किशनपुरा नहीं पहुंचे।

अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रहते हैं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा-

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा अपने बयानों से भी सुर्खियों में रहते हैं।पिछले दिनों पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ को उन्होंने कलंकनाथ कहा था। इसके अलावा अमर्यादित भाषा का भी उपयोग किया था। विकास यात्रा के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811