Let’s travel together.

मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले पूर्व विधायक रमेश सक्सेना

0 238

अनुराग शर्मा सीहोर

वृहद पार्वती बंधान परियोजना के तहत पार्वती नदी पर बंधान बनाया जा रहा है। इसमें सीहोर विधान सभा क्षेत्र के अनेकों गांवों के किसानों की जमीनें डूब क्षेत्र में आ रही हैं। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना कलेक्टर प्रवीण सिंह से शुक्रवार को मिले। उन्होंने किसानों की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि सीहोर और राजगढ़ जिले के बीच पार्वती नदी पर बन रहे बांध की जद में दर्जनों गांव के किसानों की जमीन और मकान आ रहे हैं।


श्री सक्सेना ने बताया कि मुआवजा वितरण प्रकि्रया में भेदभाव की बात सामने आ रही है। अनेकों को किसानों की सिंचित जमीनों को असिंचित बताकर कम मुआवजा दिया गया है। वहीं अनेकों ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा मिला ही नहीं है। कई लोगों के घर मकान डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्हें भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जमीनों से ही किसानों के परिवारों का जीवन यापन होता है। किसान अपनी ही जमीनों के मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। डूब क्षेत्र में जमीन आ जाने से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना ने मांग उठाई है कि सिंचित जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों की जमीनें सिंचित हैं और उन्हें असिंचित बताकर कम मुआवजा दिया गया है। उनका दोबारा से सर्वे कर पूरा पूरा मुआवजा दिया जाए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना और मौजूद किसानों को आश्वासन दिया है कि गांव गांव कैंप लगाकर किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811