Let’s travel together.

ईको स्पोर्ट कार में ले जाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त

0 34

– शिवपुरी से झांसी जा रहा था आरोपी पकड़ा गया

– पुलिस द्वारा 22 पैटी देशी शराब मय कार ईको स्पोर्ट जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 पैटी देशी शराब के साथ एक कार ईको स्पोर्ट जब्त कर आरोपी को पकड़ा है। जब्त शराब में 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 क्वाटर भरे शील बंद मिले जिन्हे जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसकी कीमती करीबन 88 हजार रुपये है एव एक ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 को जप्त किया गया जिसकी कीमती 05 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 835/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको स्पोर्ट सफेद रंग की गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 शिवपुरी तरफ से अबैध शराब लेकर झांसी तरफ जा रही है तभी जीतू ढाबा हाईवे रोड पर जाकर चैकिंग लगाई गई तभी एक सफेद रंग की ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 आती दिखी जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलोक यादव पुत्र स्व. परमेश्वर दास यादव उम्र 22 साल निवासी ठकुरापुरा थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. नाम बताया गाडी को चैक किया गया तो गाडी से 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 काव्टर भरे शील बंद मिले जिन्हे जप्त किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811