Let’s travel together.

ऐतिहासिक शांति के टापू साँची में अवैध गतिविधियों का बोलबाला

0 122

साँची में अवैध शराब जुआ सट्टा सहित अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी पुलिस मौन

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के साथ ही नगर में अमूल्य पुरातात्विक धातुओं को सहेज कर रखा गया है जिससे यह नगर एक संवेदनशील श्रेणी में गिना जाता है परन्तु इन दिनों लगातार नगर में बढ़ रही अवैध गतिविधियों ने अपने पांव इस नगर में पसार लिए हैं जिससे नगर की छवि तो धूमिल हो ही रही है । सरकार ने एक शराब दुकान का लाइसेंस जारी किया परन्तु शराब माफिया गांव गांव में खुलेआम शराब घर घर परोसने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे पुलिस की मौन स्वीकृति कहीं न कहीं संदेहास्पद बन गई है ।
जानकारी के अनुसार यह नगर एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है यह वही नगर है जहां से सम्राट अशोक ने युद्ध विराम की घोषणा करते हुए यहां से विश्व को शांति का संदेश दिया था तब से ही यह स्थल शांति के टापू के रूप में विख्यात हुआ परन्तु इस शांति के टापू पर अवैध गतिविधियों ने अपने पांव पसार लिए हैं जिससे नगर की छवि तो दागदार हो ही रही है बल्कि नगर की सुरक्षा भी कहीं न कहीं ख़तरे में पड़ती दिखाई देने लगी है तथा शांति स्थापित करने वाली पुलिस भी संदेह के घेरे में आकर खड़ी हो गई है हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक लगातार अवैध गतिविधियों के साथ अवैध अपराधों पर लगाम लगाने जुटें हुए हैं इस नगर में पुलिस उन्ही के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अवैध गतिविधियों को खुली छूट देने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है । जिससे अवैध गतिविधियां चलाने वाले माफिया नगर सहित क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं ।
क्षेत्र में अवैध शराब माफिया को खुली छूट । गांव गांव में खुलेआम बिक रही शराब।
वैसे तो यह नगर एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है यहां दिन प्रतिदिन देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है नगर में सरकार ने देशी विदेशी शराब के लाइसेंस जारी किए हुए हैं परन्तु यहां का शराब माफिया लगातार खुलेआम ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम घर घर बेधड़क शराब परोसने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं जिससे न केवल लोगों का जीवन बिगड़ रहा है बल्कि घर भी उजड़ रहे हैं इसकी चर्चा भी क्षेत्र में जोरशोर से चल रही है जहां तक इस से सम्बंधित आबकारी विभाग इस अवैध कारोबार में अवैध वसूली तक सिमट कर रह गया है जब जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस कारोबार में लगाम लगाने की जद्दोजहद करते हैं तब इन माफियाओं को दरकिनार कर कच्ची शराब उतारने वाले ही इनके चंगुल में जकड़ा जाते हैं तथा बड़े शराब माफिया पुलिस व आबकारी विभाग के कर्ताधर्ताओं से हफ्ता व महीने वसूली के चलते बचे रहते हैं वैसे भी नगर की शराब दुकान के सामने मेला भर जाता है अनेक बार लोग दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके हैं तथा। क इयो ने अपनी जान भी गंवा दी कहने को तो इस नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है परन्तु शराब दुकान मार्ग से लगी होने के कारण वाहनों का जमघट भी सड़क पर ही लगा रहता है पुलिस मूक बनी रहती है । इतना ही नहीं सरकार ने नियम भी लागू कर दिए हैं कि शराब बेचते वक्त ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराना आवश्यक होगा इसी के साथ ही खुली शराब बिकना भी चर्चित रही है परन्तु नाक के नीचे शराब माफिया पर नकेल न कसना पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेहास्पद बना रही है ।
जुआ सट्टा का कारोबार बढ़ा हर दुकान पर खुलेआम चलता है सट्टा ।
इस पवित्र बौद्ध स्थल पर जुआ सट्टा इतना बढ़ चुका है कि न तो पुलिस का डर रहा है न ही लोगों के जीवन उजडने से ही सरोकार रहा है इस विख्यात स्थल को जुआ सट्टा माफियाओं ने अपने कब्जे में जकड लिया है जिससे लोगों का जीवन तो उजड़ ही रहा है बल्कि घर भी बिगड़ रहे हैं खुलेआम नगर की अधिकतर दुकानों पर खुलेआम सट्टा पर्ची दिखाई दे जाती है इस नगर में बड़े स्तर पर सट्टा कारोबार खुलेआम चलाया जा रहा है सटोरियों से भी पुलिस तक मोटी रकम पहुंचने की चर्चा भी नगर में जोरों पर है यहां भी पुलिस संदेहास्पद बनकर रह गई है सटोरियों की ऊंची लंबी पहुंच ने भी पुलिस का बौना बना डाला है जिसका खामियाजा आम आदमी भोग रहा है ।
शांति के टापू पर देह व्यापार का बढ़ा जोर । युवा पीढ़ी पर पड़ सकता विपरीत प्रभाव।।।
इस शांति के टापू पर इन दिनों जोरशोर से सामाजिक कुरीतियां फैल गई है जिससे नगर की युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद होने की आशंकाएं बढ़ गई है हालांकि नगर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बृद्धि तो नहीं हो सकी परन्तु होटल लाजो में चलती अवैध गतिविधियों में युवा पीढ़ी तथा स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं का जमावड़ा लगा रहता है जबकि ऐसा नहीं है कि पुलिस इन सब काली करतूतों से अनजान हो खुलेआम चलने वाली इस सामाजिक कुरीतियो ने भी नगर में तरह तरहां की चर्चा शुरू कर दी है स्थानीय पुलिस इस नगर की छवि से पूरी तरह अनभिज्ञ हो चुकी तथा पुलिस संदेहास्पद बन चुकी है जबकि पूर्व में अनेक बार नगर की लाज होटलों में चलने वाली सामाजिक कुरीतियों को रायसेन की पुलिस उजागर भी कर चुकी हैं परन्तु स्थानीय पुलिस को कोई सरोकार दिखाई नहीं देता जिससे नगर की दिनों दिन बढ़ती अवैध गतिविधियों ने प्रबुद्ध लोगों को तथा समाज को सकते में ला खड़ा किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिक्षकों ने बच्चों को सीखने में आ रही कठिनाइयों पर पालको की राय एवं विचार जाने     |     डम्पर अनियंत्रित होकर पलटा,डम्पर में लदे गिट्टी पत्थर में 5 बकरियां दबी     |     कार मोटरसाइकल में भिड़न्त,दो गंभीर घायल     |     PHE विभाग ने मजाक बनाकर रख दी नल जल योजना     |     झारखंड: हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट, पारा 43 डिग्री के पार… लू से एक की मौत, एक गंभीर     |     राहुल गांधी को ‘साहिबजादे’ कहने से पहले सोचें PM… शरद पवार ने किया पलटवार     |     मुख्तार, अतीक और शहाबुद्दीन… वोट की अपील करते हुए ये क्या कह गए सपा उम्मीदवार बर्क, FIR दर्ज     |     चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे 5 बड़े सवाल     |     खुशखबरी! जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रचने जा रही इतिहास     |     गर्मी बढ़ते ही पानी का संकट बढ़ा, लड़ाई झगड़ा शुरू, तीन लोगों ने बाप बेटे पर किया हमला, बालक का सिर फोड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811