नल जल योजना, राजघाट बांध सहितविचाराधीन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की
– केंद्रीय जल मंत्री शेखावत से सांसद डॉ केपी यादव ने की शिष्टाचार भेंट
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने भारत सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने भेंट के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.उन्होंने क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं नल जल योजना, राजघाट बांध सहित अनेक विचाराधीन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग एवं मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन प्रदान किया।