रायसेन जिले के बरेली तहसील के ग्राम गगनबाड़ा का मामला
फलदान लेकर गया था गौतमनगर ओबेदुल्लागंज दोहरे परिवार
बरेली/रायसेन से पवन सिलाबट
देश 21 वी सदी में चल रहा है। लेकिन आज भी गांवों में जातिगत भेदभाव देखा जा रहा है। ताजा मामला बरेली के पास ग्राम गगनवाड़ा का है जहां दबंगो ने दलितों के साथ मारपीट की ओर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ ,अपने बेटे की सगाई की रस्म करने आये ओबेदुल्लागंज के गौतमपुरा निवासी मूलचंद दोहरे को नही मालूम था कि ग्राम गगनवाड़ा में उनके साथ ऐसा हो सकता है ।
– बरेली के पास ग्राम गगनवाड़ा में अपने बेटे राकेश दोहरे का फलदान लेकर आये थे उनके पिता और साथ मे करीब 30 लोग ओर आये थे गगनवाड़ा के गुड्डू सिलावट की लड़की संग रिश्ता तय हुआ था तीन गाड़ियों से आये यह लोग जब रात में बाजे बजने लगे तो गाँव के दबंग लोगो ने विरोध किया जब बाजे ढोल बन्द नही हुए तो दबंगो नेंके साथ मारपीट की लड़की के पिता ने गांव का बास्ता दिया लेकिन दबंगो पर कोई असर
नही हुआ देर रात बरेली थाने जैसे तैसे पहुचे दलितों ने बरेली थाने में एफ आई आर दर्ज कराई हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि के खिलाफ
मारपीट और एस सी एस टी के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।