शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
जनसुनवाई के माध्यम से शिवपुरी कलेक्टर महोदय के नाम कु. शिवानी राठौर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने शहर के नालों की सफाई एवं गहरीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कु. शिवानी राठौर ने बताया कि हमारे शहर के नालों की दुर्दशा के कारण शिवपुरी अल्प वर्षा होने की स्थिति में भी बाढ़ प्रभावित हो जाती है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है, तथा आर्थिक नुकसान काफी होता है।हम सबको विदित है कि पिछले वर्ष हुए बारिश में बाढ़ आने से बहुत लोग प्रभावित हुए थे, और बाढ़ आने के पीछे का एक कारण शहर में जलनिकास की दुर्लभ व्यवस्था थी।
शिवपुरी शहर को बारिश के मौसम में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह जरूरी है कि बारिश प्रारंभ होने के पूर्व शहर के नालों की संपूर्ण सफाई की जाए तथा सभी जगह नालों की गहराई 8 से 10 फीट की जाए, जिससे कि बारिश के पानी को निकलने में असुविधा ना हो। शिवपुरी शहर में बाढ़ आने का केवल एक ही कारण है वह है नालों की अव्यवस्था। अतः बारिश प्रारंभ होने के पूर्व नालो की सफाई एवं गहरीकरण आवश्यक है।
इस अवसर पर कु. शिवानी राठौर के साथ मालती कुशवाह, पूनम बाथम, अमन राठौर अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।