– बूड़दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टुंडा राम गर्ग जी की समाधि पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बूड़दा में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारतीय ने बूड़दा में पहुंचकर यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडा राम गर्ग जी की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रहलाद भारती ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इन सेनानियों के इतिहास को आगे भी हमारी नई पीढ़ियों को बताने की आवश्यकता है। जिससे नई पीढ़ी भी इन वीर स्वतंत्रता संग्रामसेनानियों के इतिहास से अवगत हो सके। देश इस समय आजादी की 75 वीं बर्षगांठ मना रहा है इसलिए देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले शहीद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया जाए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान बूड़दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टुंडा राम गर्ग की समाधि स्थल पर श्री प्रहलाद भारती ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडा राम गर्ग की समाधि और यहां पर प्रवेश द्वारा आदि का निर्माण कार्य विधायक रहते हुए प्रहलाद भारती ने विधायक निधि से करवाया था। इस मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बूड़दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि करके जन्म जयंती मनाई गई । इस अवसर पर हाकिम यादव, अंकुर गर्ग, अभिषेक गुप्ता,सुरेश धाकड़ जनपद सदस्य, विवेक वर्मा आकुर्सी, चंद्रपाल सिंह एवम जगदीश नामदेव आदि उपस्थित रहे।