रिपोर्ट-देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मुख्यनगरपालिका अधिकारी आर के शर्मा द्वारा नगर परिषद स्वच्छता दल के साथ नगर के बजरंग चौराहा गांधी चबूतरा तथा मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी तथा अपनी दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले 4 दुकानदारों पर कुल ₹250 अर्थदंड लगाया जाए। चालानी कार्रवाई की गई साथ ही
गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को कचरा डस्टबिन में इकट्ठा कर रखने और नगर परिषद की वाहन में डालने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमओ द्वारा नगर के सभी नागरिकों एवं दुकानदारों से अनुरोध किया गया है। कि नगर को साफ स्वच्छ बनाएं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत सिलवानी को नंबर वन बनाने में सभी नागरिक सहयोग करें । इसके अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सुलभ कांप्लेक्स , बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड पर फैले कचरे एवं नालियों में भरी गंदगी को तत्काल साफ करवाया तथा बजरंग चौराहे पर मंदिर परिसर में लगे सार्वजनिक प्याऊ से निरंतर खेलने वाले पानी को रोकने के लिए आर ओ वाटर टैंक की टोटी बदलवाने हेतु जल जल शाखा का प्रभारी को निर्देशित किया मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ स्वच्छता दल में देवेंद्र रघुवंशी नफीस खान आरिफ खा सुरेंद्र सीहोते संजीव कल ओसिया आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।