संजय द्विवेदी
रायसेन- गैरतगंज नगर सिंधी समाज द्वारा आज हिन्दू उत्सव समिति के नेतृत्व में झूलेलाल जी की जयंती पर चल समारोह निकला गया चलसमारोह में ढोल नगाड़ों के साथ श्रीबजरंग अखाड़ा उपस्थित रहा झूलेलाल जयंती कार्यक्रम नंदनीनगर से प्रारम्भ हो कर बस स्टैंड होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर बीना नदी घाट पहुँचा जहां ज्योति जलपूजा के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आये नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार सिंधी समाज द्वारा किया गया।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861