लोगों को यातायात संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया
गोहरगंज/रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आज संपूर्ण रायसेन जिले के समस्त थानों में यातायात दिवस का आयोजन किया जाकर आम नागरिकों दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक किया गया ।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत थाना प्रभारी आरके चौधरी एवं स्टॉप उपनिरीक्षक संजय यादव प्रधान आरक्षक राम मनोहर आरक्षक नितेश बृजेश द्वारा कस्बा गोहरगंज तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके हेलमेट लगाकर चलें शराब के नशे में वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें।
सीट बेल्ट का प्रयोग करें धीमी गति से चलने इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां तथा इनके अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जन जागरूकता फैलाई गई इस जन जागरूकता का प्रमुख उद्देश्य ही है की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके तथा आम नागरिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकें ।