Let’s travel together.

बोर्ड परीक्षा में लापरवाही पर 3 शिक्षाकर्मियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, एक निलंबित और दो को नोटिस

0 81

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के संचालन में लापरवाही बरतने पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस तथा पर्यवेक्षक को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर परीक्षा केन्द्र पर उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री कन्हैया लाल बाल्मीक को परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु केन्द्राध्यक्ष तथा श्रीमती ज्योति शर्मा को सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गत दिवस केन्द्र पर घटित घटना के क्रम में कोई प्रतिवेदन या जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है। इसे कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्यवाही की गई है। जारी नोटिस का जवाब 05 दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब संतोषप्रद न होने अथवा समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक आमिर मोहम्मद सिद्दीकी की ड्यूटी वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर शिवपुरी में लगाई गई थी। गत दिवस हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा का प्रथम पेपर हिन्दी के दौरान श्री सिद्दीकी की ड्यूटी जिस कक्ष में थी, उस कक्ष से एक परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर श्री सिद्दीकी दोषी प्रतीत होते हैं। इस लापरवाही पर शास.मा.वि.सुजवाया के माध्यमिक शिक्षक श्री आमिर मोहम्मद सिद्दीकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी नियत किया जाता है। संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

डॉ. महेन्द्र सिंह ने संगठन पर्व को बताया पार्टी का सबसे बड़ा त्योहार     |     श्रद्धा, सत्संग और प्रभु प्रेम से ही श्री रामचरितमानस ग्रंथ को समझा जा सकता है- नर्मदा प्रसाद रामायणी     |     गणेश उत्सव की झांकियां में सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, जेल भेजा गया     |     भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा     |     गौहरगंज न्यायालय में लोक अदालत का किया गया आयोजन     |     गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में उमंग उत्साह के साथ कलश पूजन कर शांतिकुंज हरिद्वार निकले आत्मीय परिजन     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए रणनीतिक निर्णय     |     रायसेन श्रीरामकथा:: गुरु की महिमा जानना है तो अंतरण को शुद्ध करो तभी गुरु की महिमा को जान पाओगे – पंडित मुरलीधर जी महाराज     |     तालाब में डूबने से जुड़बां दो सगी बहनों की मौत     |     पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811