Let’s travel together.

शाजापुर में पथराव मामले में दो दर्जन के खिलाफ FIR, 8 आरोपित गिरफ्तार, सांसद बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

0 51

शाजापुर। शाजापुर में सोमवार शाम निकली यात्रा पर पथराव को लेकर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकालकर अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पीले अक्षत बांट रहे थे। इस दौरान वे श्री राम धुन भी गा रहे थे, इसी दौरान उन पर पथराव हो गया।

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से युवा शाम को यात्रा निकाल रहे थे। अचानक से एक घर से एक व्यक्ति घर से बाहर निकलकर आया। जिसका नाम रहीम पटेल था, आकर वो नारेबाजी करने लगा। वो यात्रा निकाल रहे युवाओं का विरोध कर पथराव करने लगा। उसके साथी नियोजित तरीके से छिपकर बैठे थे अचानक से बाहर निकलकर पथराव करने लगे।

सांसद ने कहा कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया काम है। ये शाजापुर की शांति को भंग करना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सख्ती से कार्रवाई चल रही है और 8 लोगों को पकड़ा गया है। रहीम पटेल की लगातार तलाश की जा रही है।

अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। सांसद सोलंकी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ऐसे दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगी। सांसद ने कहा कि कठोर कार्रवाई की जाएगी, शाजापुर में शांति स्थापित करने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।

डीआईजी अनिल कुशवाहा ने कहा कि शाजापुर में माहौल शांतपूर्ण है, सभी जगहों पर पुलिस तैनात है। तीन मोहल्लों में धारा 144 लगाकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। लोगों को से यह कहा जा रहा है कि अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811