सुरेंद्र जैन धारसीवा रायपुर
सांकरा निको सिलतरा।धरसीवा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि अनुशासन में रहकर गणेशोत्सव मनाएं ओर चुनावी साल होने के कारण विशेष सावधानी रखें पंडाल को रात में सूना न छोड़े।
सोमबार की शाम थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में टीआई ने गणेशोत्व समितियों से अपेक्षा जताई कि गणेशोत्सव भक्ति भाव से मनाए लेकीन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि डीजे अधिक आवाज में न चलाऐं और समय का विशेष ध्यान रखें उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में जनता का समितियों का पुलिस प्रशासन को सहयोग अपेक्षित रहता है चुनावी साल को लेकर उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव समिति पूरे समय मौजूद रहें।शांति समिति की बैठक में कूँरा,धरसीवा, परसतराईं देवरी तरापोंगी सिलतरा के लोग उपस्थित हुए।