–सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सलामतपुर पेट्रोल टैंक के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बासौदा के पास चौहान बरखेड़ा गांव में साडू भाई का देहांत हो गया था। दाग देकर अपनी
मोटरसाइकिल एमपी 04 क्यूएस 3564 से लौट रहे अरविंद साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर जिला भोपाल को देर रात्रि सलामतपुर पेट्रोल पंप के पास भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार एमपी15 सीबी 9712 क्विड कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में अरविंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सलामतपुर पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। स्थिति गंभीर होने पर सांची अस्पताल से विदिशा रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा से घायल को भोपाल रेफर कर दिया गया है। वहीं कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार जप्त कर मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।