नदी-नालो और शासकीय तालाबों-कूपों से अगले 3 माह तक जल का उपयोग केवल पेयजल हेतु किया जायेगा: कलेक्टर चैतन्य
अवैध नल कनेक्शन पर होगी कार्रवाई और एफआईआर
धीरज जॉनसन
दमोह: जिले के सभी नदी-नालों और शासकीय तालाबों-कूपों से अगले 3 माह अर्थात 30 जून तक केवल जल का उपयोग पेयजल हेतु किया जायेगा। सिंचाई हेतु उपयोग किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यह बात कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने समय-सीमा बैठक के दौरान ग्रामीण और नगरीय निकायों तथा राजस्व अधिकारियों से कही।
उन्होंने कहा जिले में 15 अप्रेल से कंट्रोल रूम शुरू किया जायेगा पानी की समस्या होने पर सूचना दी जा सकेगी।
चैतन्य ने पी.एच.ई. के अधिकारियों से प्रत्येक गांवो के हैण्डपंप और पेयजल स्त्रोतो की जानकारी देने के निर्देश दिए।
तेवड़ा मुक्त चना खरीदी होगी
कलेक्टर चैतन्य ने कहा है चना खरीदी शुरू हो रही है, सभी किसान चना साफ कर खरीदी केन्द्रो में लायें, तेवड़ा मुक्त चना खरीदा जायेगा एक भी तेवड़ा होने पर चना खरीदी नही होगी। यदि तेवड़ायुक्त चना खरीदी हो गई तो वह रिजेक्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने गेहूँ खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा सत्यापन का कार्य तीन दिवस में पूर्ण कर लिया जाये।
नामांतरण की होगी 25 को समीक्षा
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने राजस्व अधिकारियों से कहा नामांतरण प्ररकणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा 25 मार्च को राजस्व अधिकारियों की आयोजित बैठक में समीक्षा की जायेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा दिर्नेश दिए।
माइनिंग रायल्टी जमा कराये
बैठक के दौरान पी.डब्ल्यू.डी. आर.ई.एस., प्रधानमंत्री सड़क और सभी संबंधित निर्माण विभागों से कहा माइनिंग रायल्टी जमा करा दी जायें।
इस आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चैतन्य ने सभी विभागों और निकायों के अधिकारियों से कहा लंबित विद्युत देयक 31 मार्च के पूर्व जमा करा लिये जायें। जिले की सभी पंचायतो का भी भुगतान सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए गये।
सड़कों में जहां आवश्यक हो संकेतक लगाये जायें
कलेक्टर चैतन्य ने सड़कों में संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सभी एहतियाती कदम उठाये जाने के दिशा-निर्देश दिए।
अवैध कनेक्शन पर होगी कार्रवाई और एफ.आई.आर.
कलेक्टर चैतन्य ने कहा दमोह में 18 हजार कनेक्शन हो चुके है दो वार्ड में कनेक्शन बाकी है, वहां भी शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा दमोह शहर में जिनके घर में नल कनेक्शन नहीं है, ले ले अन्यथा गर्मी में पानी की दिक्कत होगी, अलग से ऐसे लोगो को पेयजल आपूर्ति नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है अवैध नल कनेक्शन मिलने पर कार्रवाई के साथ ही एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई जायेगी।
कलेक्टर चैतन्य ने विभागवार सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गत माह जिन अधिकारियों को सो-काज नोटिस दिए गये और उनके द्वारा जवाब नही दिया गया, ऐसे अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा प्रतिदिन 5 शिकायत कत्ताओं से चर्चा की जाये और उन्हें अवगत करायें जिनसे बात की गई है। बैठक में जिला अधिकारी और व्ही.सी. के माध्यम से एस.डी.एम.-तहसीलदार और सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मौजूद रहे।
न्यूज स्रोत: धीरज जॉनसन