फ़ाइल फोटो
चौकी प्रभारी कर रहे लगातार गश्त
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा सहित आसपास के गांव में होली शांतिपूर्ण मनाने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन खुद भी लगातार गश्त कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक सिलतरा पुलिस चौकी के अंतर्गत टाडा सांकरा ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा धनेली गिरोड निमोरा मुरेठी सोंडरा आदि सभी गांवों में होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो कोई अप्रिय घटना न हो इस दौरान कोई हुड़दंग न मचाये इसके लिए लगातार पुलिस के गश्ती दल क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन भी स्वयं लगातार गश्त पर हैं।